Dainik Haryana News

Haryana Latest News : फ्लिपकार्ट से ऑडर किए 3 Iphone; पार्सल खोलकर देखा तो उड़ गए होश, मामला हरियाणा का

 
Haryana Latest News : फ्लिपकार्ट से ऑडर किए 3 Iphone; पार्सल खोलकर देखा तो उड़ गए होश, मामला हरियाणा का
Froud News : आज के समय में लोगों को मार्केट जाने से तो मानो डर सा लगने लगा है। घर बैठकर लोग कुछ ना कुछ ऑर्डर करते रहते हैं। हाल ही में एक हरियाणा के चरखी दादरी का मामला सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट से 3 आईफोन ऑर्डर किए और जब बॉक्स को खोलकर देखा तो दोनों के होश उड़ गए। आइए खबर में जानते हैं दोनों बॉक्स में ऐसा क्या मिला। READ ALSO :Gori Nagori New Dance : गोरी नागोरी ने किया ऐसा डांस, इतनी सर्दी में कंबल ऊतार नाचने लगे लोग Dainik Haryana News,Haryana Today News(नई दिल्ली): हरियाणा के चरखी दादरी( Charkhi Dadri of Haryana) के गांधीनगर निवासी विशाल ने फ्लिपकार्ट से 11 अक्टूबर 2023 को एक आईफोन का ऑर्डर दिया, उसी दिन उसकी वाइफ ने भी दो आईफोन का ऑर्डर दिया। 19 और 20 अक्टूबर को तीनों आईफोन की डिलीवरी हुई। जब दोनों ने बॉक्स को खोला को हैरान करने वाली चीज सामने आई और देखते ही दोनों के होश गुम हो गए। जी हां, बॉक्स में साबुन के टुकड़े और पुराने मोबाइल फोन थे। विशाल ने 31 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सिटी थाना पुलिस प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक पता नहीं चला है और कोई हल भी उन दोनों की परेशानी का नहीं निकला है। READ MORE : IPS Success Story : सिपाही की बेटी ने पास की UPSC की परीक्षा, जानें कैसे हासिल किया यह मुकाम