DCM Dushyant Chautala Action: अनिल विज के बाद अब हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी अफसरों को लेकर अपने तेवर दिखा सकते हैं। दुष्यंत चौटाला पहले भी दो बार अपनी बात लिखित रूप में सीएम के पास भेज चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी अफसरसाही से नाराज नजर आए थे और उनहोंने 2 महिने तक कोई फाइल नहीं देखी थी। इसके बाद विज ने अपनी बात मनवाकर ही दम लिया।
Dainik Haryana News: Haryana News(नई दिल्ली): सूत्रों से खबर आई है कि अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी अफसरों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
दो के खिलाफ लिख चुके हैं डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री को पत्र
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्य सचिव मोहन सचिव के खिलाफ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तीन महीने पहले पत्र लिख चुके हैं। मोहन शरण पर आरोप है कि उनहोंने दुष्यंत चौटाला के विभागिय मंत्री होने के बाद बिना उनको बताए कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव रख दिया।
Read Also: Salary of Ram Temple Priest: कितनी रहने वाली है भव्य राम मंदिर के पुजारी की सैलरी? हालांकि बाद में डिप्टी सीएम ने इसे रद्द करवा दिया और बाद में इसे पास करवाया। मुख्य सचिव इसकी फाइल मुख्यमंत्री के पास भेज चुके हैं। 2. दुष्यंत चौटाला ने 2 साल पहले ACS एके सिंह के लिए भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक इसका कोई जवाब नहीं आया है। दिसंबर महिने में इस फाइल को खोला गया और ACS से जवाब मांगा गया है। हरियाणा में शुरू से ही अफसरसाही की बेलगामी की खबरें आती रही हैं और विधायकों की शिकायत लगातार मुख्यमंत्री के पास इस मामले में जाती रही है। स्वास्थय मंत्री अनिल विज तो बहुत बार अफरसाही से उलझ चुके हैं।
Read Also: Happy Birthday Yuvraj Singh: 42 के हुए युवराज सिंह, पत्नी ने कही ये बात, एक नजर युवराज के क्रिकेट कैरियर पर इस बार तो अनिल विज ने 2 महिने तक कोई फाइल ही नहीं देखी और अंत में सीएम को अफसर का तबादला करना पड़ा और अनिल विज अपने काम पर लौटे।