Dainik Haryana News

Haryana Today News In Hindi : मोदी-मनोहर सरकार ने बदली देश और प्रदेश की तस्वीर

Haryana News : पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क के पुत्र युवा भाजपा नेता एवं हरको बैंक के डायरेक्टर हरप्रीत सिंह विर्क ने अपने आवास पर लोगों की समस्याए सुनने के बाद कहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केन्द्र और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर है।
 
Haryana Today News In Hindi : मोदी-मनोहर सरकार ने बदली देश और प्रदेश की तस्वीर

Dainik Haryana News,Haryana Sarkar(नई दिल्ली): मोदी -मनोहर सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी नीतियों से देश और प्रदेश की तस्वीर बदली है। केन्द्र और राज्य की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं है ,वे गरीबों के घर द्वार तक पंहुच रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा(Haryana Chief Minister Manohar Lal) एक , हरियाणवीं एक के तहत पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य किया है।

READ ALSO :Tricolor Lights In Haryana : हरियाणा के इस जिले में सरकार लगाने जा रही 80 हजार लाइटें, रात में जगमगाएगा शहर

उपरोक्त विचार पूर्व सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क(Former CPS Bakshish Singh Virk) के पुत्र युवा भाजपा नेता एवं हरको बैंक के डायरेक्टर हरप्रीत सिंह विर्क ने अपने आवास पर लोगों की समस्याए सुनने के बाद कहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केन्द्र और प्रदेश की सरकार हर वर्ग का भला करने की दिशा में अग्रसर है। सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है और सरकार जनता से जो वायदा करती है उसे पूरा करके दिखाती है।

READ MORE :Today Haryana Weather: अगले 24 घंटे में हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

हरप्रीत सिंह विर्क(Harpreet Singh Virk) ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी । इस अवसर पर साहब सिंह विर्क , हरजिंदर सिंह छीन्ना रुकसाना,कृष्ण नंबरदार मूंड, ऋषिपाल टूर्ण,बलराज रोड, प्रवीण चोरकारसा, जितेन्द्र रोड , जगदीश माहला,सुबे सिंह दनौली,रोहित, रामशरण पंघाला, राजेश उपलाना,बिक्रम पांचाल,सत्यवान पांचाल, अंकित,तुषार सहित अन्य मौजूद रहे।‌