Eye Sight Boosting Tips : आंखों से एक महीने में हट जाएगा चश्मा, इन 3 बीज का करें सेवन
Aug 26, 2023, 10:57 IST
Eye Sight Care Tips : आज डिजिटल के इस दौर में लगभग सभी लोगों की आंखें कमजोर होती जा रही हैं। बच्चों के सामने हर वक्त फोन और टीवी आन रहता है। बड़ों को दफ्तरों में काम करना होता है जो हर समय कंम्प्यूटर के सामने करना होता है। अगर आप भी अपनी आंखों से चश्मे को हटाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा रामबाण उपाय लेकर आए हैं जिसके इस्तेमाल ले चश्मा हट जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Eye Sight Care(नई दिल्ली): अगर आप भी आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए कुछ तरीके ढुंढ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आपको भी कम दिखाई देने लगा है तो आज ही इस चीज का इस्तेमाल कर लें वरना आपको भी चश्मा लग जाएगा। अगर आप इस डाइट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कभी भी कम नहीं दिखेगा। इसके लिए आपको सिर्फ एक दूध के गिलास में तीन बीज का पाउडर मिलाना है जिसके बाद आपको कभी चश्मा लगाने की आवश्यकता ही नहीं होगी। READ ALSO :The Penguin : इस देश की आर्मी में मेनेजर की पोस्ट पर पेंगुइन करते हैं नौकरी