Health News : अंगुर के रस में इन चीजों को मिलाकर लगाने से बालों को मिलेगा नया जीवन
Feb 5, 2023, 19:01 IST
Dainik Haryana News : Health Tips : अंगुर में विटामिन सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है । खाने में भी अंगुर का यूज करते हैं । अंगुर के रस से कई पेय पदार्थ भी बनाए जाते हैं । अंगुर के रस में कुछ चीजों को मिलाकर लगाने से बालों जबरदस्त फायदे मिलते हैं । आइए जानें कौनसी चीजें हैं । अंगुर और संतरे का रस अंगुर के रस में संतरे का रस मिलाकर लगाने से बालों को मिलेगा जबरदस्त फायदा। इन दोनों के रस को मिलाकर लगाने से बालों में जमा एक्सट्रा तेल निकल जाता है । Read Also: Old Coin Sale : शुरू कर दें इस 5 रूपये के सिक्के का कलेक्शन, मिल रहे लाखों रूपये अंगुर का रस और दही अंगुर के रस में दही मिलाकर लगाने से बालों में अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है । इससे बालों की सुखापन खत्म हो जाता है । अंगुर का रस और चाय का पानी Read Also: Green Tea पीने वाले रहें सावधान वरना हो सकता है फायदे की जगह नुकसान इन दोनों के रस को मिलाकर बालों में अच्छी तरह से लगा ले। आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है । बालों में चमक आने लगेगी । अंगुर के रस में बेसन मिलाकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर बालों में लगा ले एसा करने से बालों की जड़े अच्छे से साफ होगी Note: Dainik Haryana News: इस बात की पुष्टि नहीं करता। एसा करने से पहले डाकटर की सलाह जरूर लेनी चाहिए ।