Dainik Haryana News

Health News: बच्चों को पाउडर वाला दूध पिलाने से पहले जान लें ये बातें, वरना हो सकता है नुकसानदायक

 
Health News: बच्चों को पाउडर वाला दूध पिलाने से पहले जान लें ये बातें, वरना हो सकता है नुकसानदायक
Dainik Haryana News: Powder Milk: आज के समय में छोटे बच्चे को पाउडर वाला दूध पिलाने का ट्रेंड सा चल पड़ा है । बच्चे के जन्म के साथ ही दूध का पैकेट हर घर में मिल जाता है । लेकिन ऐसा करने से बच्चे की सेहत खराब हो सकती है ।   WHO ने दी चेतावनी(Powder Milk Side Effects)   Read Also: PAN Card वालों के लिए बड़ी खबर, नियमों में हुआ बदलाव!   WHO के अनुसार बच्चे को 6 मिहने तक केवल माँ का दूध ही पिलाना चाहिए । माँ का दूध ही बच्चे के लिए रोग निवारक होता है । जो बच्चे को आसानी से पच जाता है ।   बच्चे के जन्म के 1 घंटे के अंदर ही बच्चे को स्तन पान करवाना चाहिए । 6 महीने तक बच्चे को केवल माँ का दूध ही पिलाना चाहिए । बाहरी कोई भी चीज न खिलाएं, पिलाएं ।   Read Also: Small Business Idea : घर पर शुरू करें ये छोटा सा बिजनेस, हर माह होगी मोटी कमाई मिल्क पाउडर का क्या है सच   WHO ने कई देशों में जाकर माताओं से मिल्क पाउडर के बारे में बात की। और पता चला की 84% महिलाओं को इसके बारे में जानकारी है। महिलाओं को किसी न किसी ब्रांड के मिल्क पाउडर को बच्चे के लिए उपलब्ध करवाया जाता है ।   Read More: Mahashivratri: भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करते समय भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना शिव हो जाएंगे नाराज   मिल्क पाउडर बनाने वाली कंपनियां तरह-तरह की बातें बताकर अपने मिल्क पाउडर का प्रचार करती हैं । लेकिन समय के साथ-साथ यह खराब होने लगता है । जो आपके बच्चे की सेहत को संकट में डाल सकता है ।   स्तन पान करवाने के लिए माताओं को जानकारी दें। इससे आपके बच्चे को होंगे अनेकों लाभ ।     1. स्तन पान करवाने से बच्चा हैल्दी रहेगा । 2. बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है । 3. निरंतर स्तन पान करवाने से माँ को भी भविष्य में डायबिटीज, मोटापे और कैंसर का खतरा कम रहता है.