Dainik Haryana News

Health Tips : कांच की बोतल का पानी पीने से शरीर को होते है जबरदस्त फायदे

 
Health Tips : कांच की बोतल का पानी पीने से शरीर को होते है जबरदस्त फायदे
Health Advice : कांच की बोतल का पानी पीने से हम कई बीमारियों से बच सकते है। कांच की बोतल का पानी हमें कई प्रकार की बीमारियो से बचाता है। कांच की बोतल का पानी पीने के और भी फायदे होते है। आइए जानते है Dainik Haryana News,Health News ( New Delhi ) : सूर्य की रोशनी में बीमारियों से लड़ने की शक्ति विद्यमान होती है। सूर्य की रोशनी कई जड़ी बूटी को औषधीय बनाती है। मानव शरीर भी रासायनिक पदार्थों से मिलकर बना है। विशेषज्ञों का कहना है कि सूर्य की रोशनी रोगाणुओं को मारने का काम करती है। Read Also : Sapna Chaudhary Dance Video : सपना चौधरी ने अपनी कातिलाना आदाओं से फैंस को किया घायल अथर्ववेद कहता है कि सूर्योदय के समय खुले बदन में सूर्य की लाल किरणों के सामने बैठने से ह्दय रोग और पीलिया में लाभ होता है। नंगे बदन सूर्य स्रान करने से शरीर के आंतरिक रोग ठीक हो जाते है। सूर्य किरण चिकित्सा के लिए,किसी विशेष रंग की कांच की बोतल में तीन चौथाई पानी भर कर पांच से छह घंटें के लिए रख दें या फिर गिलिसरीन,चीनी और घी को एक बोतल में डालकर छह हफ्ते के लिए सूर्य की किरण दिखाएं। ऐसा करने से उस रंग के हितकारी गुण बाहर आ जाएगें। सूर्यतप्त पानी या पदार्थ बहुत से रोगों से हमें बचाने में मदद करता है। कांच की बोतल का प्रयोग बीमारी के हिसाब से किया जाता है। Read More : Haryana Pension Scheme : हरियाणा सरकार का पेंशन को लेकर बड़ा फैसला, जानें ले हरियाणा वासी

सूर्य चिकित्सा के लाभ

सूर्य तप्त पानी एसिडिटी और आयोडीन की कमी को पुरा करता है। कफ या सर्दी से उत्पन्न रोगों में लाल या नारंगी रंग से फायदा होता है। गर्मी की अधिकता से उत्पन्न रोगों में नीले रंग से लाभ मिलता है।