Dainik Haryana News

High Salary Jos : इस देश में लाखों रूपये सैलरी मिलने पर भी नौकरी नहीं कर रहे कर्मचारी

 
High Salary Jos : इस देश में लाखों रूपये सैलरी मिलने पर भी नौकरी नहीं कर रहे कर्मचारी
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : आज के समय में कौन नहीं चाहता है के उनको लाखों रूपये की सैलरी मिले। आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर नौकरी तो है पर वहां पर कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं। इसे परेशानी ये है कि वो अब दूसरे देशों में कर्मचारी देखने के लिए जा रहे हैं।       दरअसल, ये देश यूनाइटेड किंगडम की जहां पर 31 हजार लोगों को ऑस्ट्रेलिया में काम करने के लिए लाया गया है। 60 हजार ब्रिटिशर्स ने ज्यादा सैलरी वाले लोगों की डिटेल्स मांगी गई है। लेकिन अभी तक इनको किसी भी दफ्तर में नौकरी नहीं दी गई है।   Read Also: New Business : हर घर में डिमांड वाला ये बिजनेस कराता है लाखों की कमाई   निकली इतनी नौकरी :       पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने डेलिगेशन ब्रिटेन पहुंचा और उसने अपनी इस सुंदर जीवन के बारे में बताया और लोगों को उसने अपनी तरफ खींच लिया है। वहां पर उसका कहना है कि वहां पर 30 से 50 लाख रूपये तक की सैलरी आराम से मिल रही है। टीचर, खदानकर्मी, नर्सेज, डॉक्टर आदि का काम वहां पर मिल रही है। बिजली के बिल भी यहां पर काफी कम होते हैं।     जानें क्यों नहीं जा रहे यहां कर्मचारी : Read Also: CRPF News: कश्मीर में सीआरपीएफ का एक्सन,जड़ से खत्म होगा आतंकवाद   वैसे तो लोग वहां पर जाकर रहने के लिए आते हैं पर वहां पर इतना ज्यादा कोई फायदा नहीं मिलता है। वहां पर सस्ती चीजें भी काफी महंगी मिलती हैं। ऐसे में ज्यादा सैलरी का भी वहां पर इतना ज्यादा फायदा नहीं होता है।