Himalaya Shilajit: कैसे पता करें शिलाजीत है 100% शुद्ध, आइए जानें
Feb 28, 2023, 17:18 IST
Dainik Haryana News: Shilajit: शिलाजीत के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे । यह कितना मंहगा आत है। इसके बारे में भी जानते ही होंगे। आम आदमी के बजट से बाहर होता है, शिलाजीत। आजकल बाजर में हर एक चीज की नकल आपको मिल जाऐंगे। क्या असली है और क्या नकली इसकी पहचान करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। Read Also:Crime News: परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर, लाखों का सोना और कैश लेकर घर का नौकर फरार जाहिर सी बात है, शिलाजीत भी नकली मिलता होगा। आइए आज हम आपको बताएंगे असली और नकली का फर्क। शिलाजीत का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद साबित होता है। कैसे होगी असली नकली की पहचान। Read Also: Crime News: परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर, लाखों का सोना और कैश लेकर घर का नौकर फरार 1. शुद्ध शिलाजीत को यदि आप जलती हुई आग पर रखेंगे तो शिलाजीत फैलने लगता है। इससे आप शिलाजीत की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं। 2. शुद्ध शिलाजीत पानी में घुलनशील होता है। धीरे से ही सही लेकिन शुद्ध शिलाजीत पुरी तरह पानी में घुल जाता है। इस विधि से भी आप शिलाजीत की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं। Read Also: Phone Blast News : फोन का इस्तेमाल करते समय एक शख्स की गई जान, आप भी जानें ऐसा माना जाता है कि बिल्कुल 100% शुद्ध हिमालय शिलाजीत खोजना बड़ा मुश्किल है। लेकिन इस बात का ध्यान रख जाता है। शिलाजीत से खाने वाले को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले।