Dainik Haryana News

Hydrogen Trains : देश में चलेंगी 35 हाइड्रेजन ट्रेनें, रेल मंत्री ने दी जानकारी

 
Hydrogen Trains : देश में चलेंगी 35 हाइड्रेजन ट्रेनें, रेल मंत्री ने दी जानकारी
Dainik Haryana News :  35 Hydrogen Trains : जैसा की आप जानते हैं भारत देश में वंदे भारत ट्रेन लगातार पटरियों पर दौड़ रही हैं सरकार की और से 75 ट्रेनों को चलाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि भारतीय रेलवे अब 70 करोड़ की ग्राउंड इफ्रास्ट्रक्चर पर हैरिटेज फॉर हाइड्रोजन के तहत 35 हाइड्रोजन ट्रेनों को चलाने के बारे में सोच रहे है। रेलवे की और से इस लक्ष्य को साल 2023 तक रखा है।     रेलवे करेगी इन रूटों का विस्तार :       इसके अलावा, भारतीय रेल ने 111.83 करोड़ रुपए की लागत से ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर( ground infrastructure) के साथ मौजूदा डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DMU) रेक पर हाइड्रोजन फ्यूल सेल के रेट्रो फिटमेंट के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है. बताय जा रहा है कि इसे उत्तरी रेलवे के जींद सोनीपत सेक्शन पर चलाने की योजना तैयार की है। जिसे 2023 24 में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। बता दें, सबसे पहले इसे कालका शिमला जैसे हेरिटेज सर्किट पर चलेगी।       सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि इसके बाद रेलवे के अन्य रूटों पर काम किया जाएगा। भारतीय रेल के परिदृश्य में हाइड्रोजन ईंधन आधारित ट्रेन की परिचालन लागत स्थापित नहीं की गई है. यह अनुमान लगाया गया है कि हाइड्रोजन ईंधन ट्रेन-सेट( hydrogen fuel train-set) की प्रारंभिक संचालन लागत अधिक होगी जो बाद में ट्रेनों की संख्या में वृद्धि के साथ कम हो जाएगी. इसके अलावा, ईंधन के रूप में हाइड्रोजन का उपयोग स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए हरित परिवहन प्रौद्योगिकी की दिशा में बड़ा लाभ प्रदान करता है.