IAS Success Story: जानें सूरज परिहार के काल सेंटर से IAS बनने तक की कहानी
Feb 10, 2023, 20:05 IST
Dainik Haryana News: सूरज परिहार (Suraj Singh Parihar) ने पांचवी तक की पढ़ाई अपने दादा दादी के साथ रहकर उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक छोटे से गांव के स्कूल में की। इसके बाद वो अपने माता पिता के साथ कानपुर के जाजमऊ के उपनगर में चले गए और एक हिंदी मीडियम स्कूल में दाखिला ले लिया। साल 2001 में 12 वीं की परीक्षा में वो अपने स्कूल में टॉप रहे। Read More: Iphone 15 Pro का डिजाइन आया सामने, लुक ऐसी चांद जैसी सूरज का लक्ष्य बड़ा था । वो UPSC की तैयारी के लिए साधन जुटाने में लग गई। 2007, 2008 में सूरज यूपीएससी की परीक्षा के लिए कोचिंग लेने दिल्ली चले गए। और सूरज ने 8 बैंको में पीओ के लिए एगजाम दिया, और सभी में सफल रहे। इन्होंने 4 महीने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में काम किया और इसके बाद वे एसबीआई में चले गए. इस बैंक की आगरा,रुड़की और दिल्ली ब्रांच में इन्होंने एक साल काम किया और फिर इन्हें चमोली में बैंक मैनेजर का पद दिया गया. Read Also: sapna chaudhary Dance : सपना चौधरी ने काला सूट पहनकर किया डांस, दर्शको ने फाडा टेंट सूरज ने यह नौकरी भी छोड़ दी और आसके बाद UPSC के लिए साल 2011 में पहला प्रयास किया। और इसे पास करने में वो सफल रहे। लेकिन फाइनल में उनका सलेक्शन नही हुआ। सूरज ने साल 2012 में फिर से प्रयास किया लेकिन बदले नियमों के चलते वो इस बार भी असफल रहे। लेकिन अपने तीसरे प्रयास में वो सफल रहे और आल इंडिया रैंकिग में 189 वीं रैंक प्राप्त कर अपने सपने को पूरा किया।