Dainik Haryana News

IAS Success Story: एक गरीब कपड़ा बेचने वाले का बेटा बन गया IAS अफसर

 
IAS Success Story: एक गरीब कपड़ा बेचने वाले का बेटा बन गया IAS अफसर
Dainik Haryana News:IAS Anil Basak Success Story: IAS बनना कोई आसान काम नहीं है । ऐसे में अगर आप बार-बार असफल हो जाएं तो मन उदास हो जाता है ।     लेकिन हमारी आज की कहानी में एक युवा ने 5 बार मे अपने लक्ष्य को प्राप्त किया । हम बात कर रहे हैं 2 अगस्त 1995 को बिहार के किशनगंज में जन्मे अनिल बसाक की।   Read More: Chanakya Niti: समस्या चाहे कैसी भी हो, छोटी यां बड़ी तुरंत होगा समाधान, बस पालन करें चाणक्य (Chanakya) के इन नियमों का!   अनिल के पिता बिनोद बसाक चौथी तक पढ़े लिखे थे। तथा अपने परिवार का गुजारा करने के लिए गांव-गांव जाकर कपड़ा बेचा करते थे ।     अनिल ने 10वीं तथा 12वीं की पढ़ाई औरिया पब्लिक स्कूल से की। तथा इसके बाद इंजीनियरिंग करने के लिए (IIT Delhi) दिल्ली मे दाखिला लिया । अनिल ने UPSC की परीक्षा में 5 बार प्रयास किया । जिसमें से वो 4 बार असफल रहे ।   Read Also: Business Idea : आज ही शुरू करें हर घर में डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई   लेकिन अनिल ने 5वीं बार 2021 में आल इंडिया 45 रैंक प्राप्त कर अपने सपने को पूरा किया । अनिल उन युवाओं के लिए उदहारण बन गऐ जो असफल होने पर हार मान लेते हैं ।   और प्रयास करना छोड़ देते हैं । ऐसे युवाओं को IAS Anil Basak की कहानी जरूर पढनी चाहिए । बिनोद बसाक