IAS Success Story: कहानी एक ऐसे IAS अफसर की जो कई बार फैल हुआ, लेकिन IAS बनकर ही दम लिया
Feb 14, 2023, 18:16 IST
Dainik Haryana News: Success Story: IAS बनना कोई आसान काम नहीं है । ऐसे में अगर बार-बार असफलता हाथ लगे तो मन विचलित हो जाता है । लेकिन आंध्र प्रदेश के गुंडुगोलानु गांव के रहने वाले रल्लापल्ली जगत साई ( IAS Rallapalli Jagat Sai) की जो UPSC की परीक्षा में 4 बार असफल रहे । लेकिन सांई ने हार नहीं मानी और अपने 5वे प्रयास में UPSC की परीक्षा को पास कर लिया । Read More: Baba Neem Karoli: रातों रात हो जाओगे धनवान, बस अपनाएं बाबा नीम करोली के कुछ उपाय! और जो सपना सांई की माँ ने देखा था उसे पुरा किया । साँई ने पांच प्रयास किए जिसमें वो 5 वीं बार में सफल हुऐ। साँई से इंटरव्यू में भगत सिंह और महात्मा गांधी में से जो उन्हे पसंद है। उसकी पसंद को सही ठहराने के लिए कहा गया। तथा पूछा गया की आप महात्मा गाँधी के किस सिद्धांत से असहमत हैं और क्यों? साँई की माँ ने साँई को एक सरकारी अधिकारी बनने का सपना देखा था। Read Also: Business Ideas : ये बैंक दे रहा रुपये कमाने का मौका, आप भी उठाएं फायदा जिसे पुरा करने के लिए साँई ने कड़ी मेहनत की। 4 बार असफल रहे लेकिन हार नहीं मानी और भी मजबूत बनकर सामने आऐ। और साँई अपने पांचवे प्रयास में IAS अफसर बन गऐ। साँई उन लोगों के लिए उदहारण बन गऐ, जो लोग असफल होने के बाद हार मान लेते हैं । और प्रयास करना छोड़ देते हैं ।