IAS Success Story: 8से 10 घंटे की नौकरी करते-करते UPSC पास कर बन गई IAS जानें सफलता की कहानी
Mar 12, 2023, 17:23 IST
Success Story: भारत में UPSC जैसी परीक्षा को पास करना एक बहुत बड़ी बात मानी जाता है। अगर कोई बैंक में नौकरी करते हुए इसे पास कर ले तो यह और भी बड़ी बात है। नौकरी करने वाले को समय बहुत मुश्किल से मिल पाता है। लेकिन एक युवा नें नौकरी करते हुए UPSC जैसी बड़ी परीक्षा को क्रेक कर दिया। जाननें के लिए बनें रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: UPSC Success Story: UPSC की परीक्षा में पहली बार में सफलता मिल जाऐ बड़े ही भाग्य की बात है, बहुत से युवाओं को इसे पास करने में कई. कई साल लग जाते हैं। लेकिन हमारी आज की इस युवा नें नौकरी करते हुऐ पहली बार में ही यह कारनामा कर दिखाया। हम बात कर रहे हैं। राजस्थान में जोधपुर के एक छोटे से गांव खारी कंला में जन्मीं स्तुति चरण ( stuti charan) की। Read Also: PM Scheme : सीनियर सिटीजन की हुई मौज, हर माह मिलेगी 18,500 रूपये पेंशन