Dainik Haryana News

IAS Success Story: BSNL कंपनी में काम करने वाले पिता का सपना पुरा किया दोनों बेटियों ने IAS बनकर

 
IAS Success Story: BSNL कंपनी में काम करने वाले पिता का सपना पुरा किया दोनों बेटियों ने IAS बनकर
Success Story: IAS बनना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत लगन और त्याग करना पड़ता है। हर साल IAS बनने के लिए भारत के लाखों युवा UPSC की परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। लेकिन सफलता कु छ को मिल पाती है। आज हम आपको दो बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने UPSC पास कर IAS अफसर का पद हासिल किया। इनमें से एक है आज के समय की सबसे फेमस IAS  अफसर में से एक।     Dainik Haryana News: UPSC Success Story: हम बात कर रहे हैं, टीना डाबी (IAS Tina Dabi) और उनकी बहन रिया डाबी (IAS Riya Dabi)की। टीना डाबी आज की सबसे फेमस IAS अफसरों में से एक है। 2016 UPSC बैच की IAS अफसर टीना डाबी नें टॉप किया था। टीना डाबी के पिता BSNL कंपनी में काम करते हैं।     तथा उनकी मां हिमाली ( Himali Dabi)UPSC पास करने वाली महिला हैं। टीना डाबी की मां भी UPSC की परीक्षा पास कर चुकी हैं। हिमाली भारतीय इंजीनियरिंग सेवा ( Indian Engineering Services)की अधिकारी रह चुकी हैं।   अपनी बेटियों के लिए हिमाली ने रिटार्यमेंट लेली थी। टीना डाबी की मां हिमाली ने एक इंटरव्यू में कहा था की UPSC  की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं है। टीना डाबी की मां ने टीना की तैयारी में मदद करने के लिए अपनी नौकरी तक का त्याग कर दिया।  उनकी मां कां अपनी बेटियों के लिए किया गया त्याग सराहनिय है।   Read Also: Post Office में 10वीं पास युवाओं के लिए इतने पदों पर निकली भर्ती   टीना डाबी और बहन रिया डाबी ने अपनी मां के बलिदान को जाया नहीं जाने दिया। पहले टीना डाबी ने UPSC में टॉप कर IAS अफसर बनकर अपनीं मां के सपने को पुरा किया।     और इसके बाद साल 2021 में रिया डाबी नें IAS  अफसर बनकर उनकी मां के सपने को पुरा किया जो उनकी मां नें दोनों बहनों के लिए देखा था। टीना डाबी ने पिछले साल IAS अफसर प्रदीप गावंडे से शादी कर ली थी।टीना डाबी और उनकी बहन का कहना है कि उनको इस ऊंचाई तक पहुंचाने में उनकी मां का बहुत बड़ा हाथ है। उनकी मां कां अपनी बेटियों के लिए किया गया त्याग सराहनिय है।   Read Also: PM Yojana : शुरू हुई नई योजना, महिलाओं को मिल रहे फ्री में सोलर चूल्हे   इन दिनों टीना डाबी(IAS Tina Dabi) राजस्थान के जैसलमेर में जिला कलेक्टर पद परअपनी सेवाएं दे रही हैं। तथा उनकी बहन रिया डाबी (IAS Riya Dabi) राजस्थान के अलवर में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हैं।