Dainik Haryana News

जानिए, IAS अफसर को सरकार कितनी देती है सैलरी?

 
जानिए, IAS अफसर को सरकार कितनी देती है सैलरी?
Dainik Haryana News : IAS Success Story : जैसा की आप जानते हैं हर साल लाखों बच्चे UPSC की तैयारी करने के लिए आते हैं और उनमें से जो कड़ीे मेहनत करते हैं वो अपने सपनों को पूरा कर लेते हैं और जो नहीं कर पाते वो फिर से प्रयास में लग जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हर महीने सरकार एक IAS अफसर को कितने पैसे देती है और क्या सुविधाएं इनको मिलती हैं।       IAS टीना डाबी(IAS Tina Dabi) को बेहद ही खूबसूरत और चर्चित अफसरों में माना जाता है जब आप UPSC की परीक्षा को पास करते हैं तो उसके बाद भी आपके कई एक पायदान को पार करना होता है जो आसान नहीं होते हैं। सबसे पहले आपको परीक्षा को पास करना होता है उसके बाद आपको ट्रेनिंग करनी होती है और फिर आपको अलग अलग जिलों में पोस्ट दी जाती है फिर कहीं जाकर आपको कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाता है।   Read Also: Success Story : बकरियां चराने वाला बन गया IFS,जानें सफलता ही कहानी टीना डाबी(IAS Tina Dabi) की बात की जाए तो वो 2015 बैच की टॉपर अधिकारी है और इस वक्त वो राजस्थान जैसलमेर कैडर में कार्यरत हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक कलेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है और क्या सुविधाएं दी जाती हैं।     इतनी मिलती है सैलरी : Read Also: Success Story : सूरज ने पायलट बन अपने दादा का किया सपना पूरा, जाने सफलता की कहानी   टीना डाबी(IAS Tina Dabi) की सैलरी की बात की जाए तो जब वो फानेंस विभाग में थी उस समय उनको 56100 सैलरी दी जाती थी। अब की बात की जाए तो उनको 1.34 लाख रूपये से लेकर 1.45 लाख रूपये तक मिलती है। कैबिनेट सेक्रेटरी के पद पर पहुंच जाने के बाद उनको 2,50,000 हर महीने मिलेंगे।     क्या मिल रही सुविधा :     बता दें, सरकार की और से अफसर को काफी सुविधाएं दी जाती हैं। एक IAS अफसर को सैलरी के अलावा DA, मेडिकल सविधा, HRA, कन्वेंस अलाउंस, घर, कुक, और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। सरकार की और से कार की सुविधा और सरकारी घर भी दिया जाता है।