Dainik Haryana News

IAS Success Story: बेटे ने SDM बनकर पिता के लोन का कर्ज उतारा

 
IAS Success Story: बेटे ने SDM बनकर पिता के लोन का कर्ज उतारा
Dainik Haryana News: SDM Success Story: आज हम आपको एक गरीब परिवार के बेटे की SDM बनने की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसके पिता ने लोन लेकर बेटे को पढ़ाया। यह कहानी है सहारनपुर के रहने वाले आदेश कुमार की( Adesh Kumar)।     जिसके माता-पिता दर्जी थे। उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उनके पिता बाहर पढ़ाने के लिए नही भेज सकते थे। लेकिन आदेश के पिता ने घर पर लोन लेकर   Read Also: Vande Bharat : बिहार में अप्रैल से इन रूटों पर दौड़ेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस   बेटे को झांसी के झांसी के बीआईईटी कॉलेज से बीटेक कराई। आदेश ने बताया की वो एक दिन पढ़ाई कर रहे थे। पडोस के एक अंकल आकर कहते हैं,     मांगेराम क्यों बेटे की पढ़ाई पर पैसे खराब कर रहे हो, इसे भी एक शिलाई मशीन लगाकर दे दो। लेकिन मेरे माता-पिता ने किसी की नही सुनी और मेरी हर जरूरत को पूरा किया । 2017 में आदेश कुमार पीसीएस ( PCS) की परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार बन गए ।   Read Also: Petrol Price Today : डीजल-पेट्रोल के दामों में बदलाव! चेक करें अपने शहर के रेट     लेकिन आदेश का सपना तो और आगे बढ़ने का था। जिसे आदेश ने SDM बनकर पूरा किया । साल 2020 में यूपीपीसीएस (UPPCS) की परीक्षा को पास कर SDM बन गऐ।     आदेश को अफसोस बस इस बात का है कि उनके पिता आदेश की इस कामयाबी को देख नही पाऐ। इससे पहले ही उनका देहांत हो गया ।