Dainik Haryana News

IDBI Bank में 600 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 
IDBI Bank में 600 पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Dainik Haryana News : IDBI BANK Update : दोस्तों अगर आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो खबर आपके काम की हो सकती है। जी हां.. बता दें कि IDBI बैंक में आॅफिसर के पदों पर ग्रड ए के लिए भर्ती निकली हुई है और इसके लिए आप आज से 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।       600 पदों के लिए सुची जारी की गई है। आइए खबर में जानते हैं कि कितनी इसकी फीस, आयू आदि सभी के लिए। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।   Read Also: Agniveer : युवाओं के लिए खुशखबरी, अग्निवीर रैली भर्ती का विज्ञापन जारी आप इसके लिए 17 2 2023 से लेकर 28 2 2023 तक फॉर्म को भर सकते हैं। इसके लिए आपको अप्रैल में परीक्षा के लिए जाना होगा।   क्या होगी आवेदन की फीस :   Read Also : OPS को लेकर पंचकुला से चंडीगढ़ कूचं, CM आवास पहुंचेंगे कर्मचारी   सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रूपये फीस एससी, एसटी, पीएच के लिए 200 रूपये की फीस होगी। 21 साल से लेकर 31 साल के बच्चे इसे भर सकते हैं।     कैसे करें आवेदन :     IDBI बैंक के ग्रड ए के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसे आपको 28 फरवरी तक भरना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले सभी दस्तावेज को चांच कर लेना है उसके बाद अपने सभी पत्रों को ध्यान से देखना होगा। अगर आप अवेदन कर रहे हैं तो उससे पहले आपको सभी कॉलम को ध्यान से भर लेना होगा और उसके बाद ही अप्लाई करना होगा।