Dainik Haryana News

IND VS AUS: आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दिखाया अच्छा खेल

 
IND VS AUS: आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दिखाया अच्छा खेल
Dainik Haryana News: Cricket Update: IND VS AUS के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे दिन का खेल चल रहा है।     कल पहले दिन के खेल में दोनों टीमों का प्रदर्शन समान ही रहा था। जहां आस्ट्रेलिया ( Australia) ने 255 रन बनाए तो भारत ने 4 विकेट चटके। दुसरे दिन आस्ट्रेलिया की और से उशमान खवाज नें सर्वाधिक 180 रन बनाकर नोट आउट खेल रहे है।   Read Also: Chanakya Niti : इन लोगों से आज ही बना लें दूर, ले सकते हैं जान!   बनाए। वहीं कैमरूनी ग्रीन (C ameroon Green)ने खवाजा का साथ देते हुए शतकिय पारी खेली। मैच का दुसरा सेशन खतम होने तक आस्ट्रेलिया 409 रन बनाकर 7 विकेट खो चुका है।       उशमान खवाजा ( Usman Khawaja) 180 पर नोट आउट तथा उनके साथ नेथल लायन 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।   Read Also: Solar Eclipse And Lunar Eclipse: किस-किस दिन लगने वाले हैं, साल 2023 में ग्रहण   भारतीयों टीम की और से आर अश्विन ( R Ashwin) सर्वाधिक 4 विकेट ले चुके हैं।