Dainik Haryana News

IND VS AUS 4Th Test: मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने दी कड़ी टक्कर

 
IND VS AUS 4Th Test: मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने दी कड़ी टक्कर
IND VS AUS: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहे चौथा टेस्ट मैच भारत के शुभमन गिल नें कमाल कर दिखाया। मुश्किल समय में टीम के लिए अहम शतकीय पारी खेल टीम इंडिया को 250 के पार लगा दिया।   Dainik Haryana News: Cricket News: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मैच प्रगति पर है। इससे पहले खेले गए सीरीज के 3 मैच में पहले 2 मैच में इंडिया ने शपदार जीत हासिल की।     सीरीज का तीसरा मैच आस्ट्रेलिया के नाम रहा। इसके बाद चौथे टेस्ट मैच में भी आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। आस्ट्रेलिया की और से उशमान खवाजा ने सर्वाधिक 180 रन तथा कैमरून ग्रीन ने 114 रन बनाए।   Read Also: Crime Control : 3 महीने में 525 एनकाउंटर, यूपी सरकार ने पुलिस वालों को दी छूट

भारतीय गेंदबाजी

टीम इंडिया ( Team India)की और से आर अश्विन ने 6 विकेट, शामी ने 2 तथा जडेजा, अक्षर पटेल ने 1,1 विकेट लिए।  

भारतीय बल्लेबाजी

    480 रन का पिछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद अच्छी रही। 74 रन के स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा ( Captain Rohit Sharma) के रूप में गीरा।   Read Also: Railway News : जानिए, दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के बारे में, जो है भारत में   रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया ने अच्छा खेल रहे शुभमन गिल के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवाया।     शुभमन गिल नें शानदार 128 रन की पारी खेली। विराट कोहली (Virat Kohli) 59 तथा रविंद्र जडेजा 16 पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं।  

आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रदर्शन

आस्ट्रेलिया की और से Nathan Lyon(नेथन लायन), Todd Murphy (टाड मर्फी), Matthew Kuhnemann (मैथयू खूनेमान)तीनों ने 1-1-1 तीनों ने विकेट लिए

तीसरे दिन कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

  480 रन का पिछा करने उतरी टीम इंडिया आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भारी पड़ते नजर आए। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाते हुए 74 रन की साझेदारी की।   Read Also: Reservation System : बड़ी खबर, कल नहीं होगी कोई भी टिकट बुक!   रोहित शर्मा ने 35, शुभमन गिल 128, चतेशवर पुजारा 42 रन बनाकर पवेलियन जा चुके हैं। तीसरे दिन को खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया की और से 99 ओवर डाले गऐ जिसमें टीम इंडिया नें 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं।  

भारत की और से आगे आने वाले बल्लेबाज

श्रेयस अय्यर, आर अश्विन, के एस भरत, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहमद शामी,