Dainik Haryana News

IND VS AUS Third Test: आस्ट्रेलिया ने किया भारत पर पलट वार

 
IND VS AUS Third Test: आस्ट्रेलिया ने किया भारत पर पलट वार
 Dainik Haryana News: Cricket Update: IND VS AUS के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। लेकिल तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है।     तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया कुछ ज्यादा नही कर पाई और 109 रन ही बना सकी। इसके बाद जो अब तक टीम इंडिया की ताकत रही है।   Read Also: Railway Rules : ट्रेन में सफर करते समय कभी ना करें ये गलतियां, हो सकती है जेल   गेंदबाजी ने दम खम दिखाते हुए आस्ट्रेलिया को 197 रन के स्कोर पर समेट दिया। 88 रन की लिड का पिछा करने उतरी टीम इंडिया की बलेबाजी दूसरी पारी में भी पुरी तरह से फ्लाप रही। और केवल 163 रन ही बना सकी।     आस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 76 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि इंडिया टीम पहले आस्ट्रेलिया को 76 के स्कोर से पहले 2 बार आउट चुका है। लेकिन इस बार आस्ट्रेलिया ने केवल 1 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।   Read Also: Sapna Choudhary New Song: सपना फिट, एक के बाद एक गाना हिट   मैच हारने के बाद होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ट्राफी (W orld Test Champion Trophy)के फाईनल में खेलने के रास्ते में रूकावट पैदा होगी। आस्ट्रेलिया ने मैच जीत सीरीज में वापसी का ऐलान कर दिया है।     चौथा और अंतिम टेस्ट मैच निर्णायक मैच होगा। यदि टीम इंडिया इस मैच को जीतती है तो सीरीज अपने नाम करेगी। यदि हारी तो सीरीज 2-2 से बराबर रहेगी।