Dainik Haryana News

Indian Railway : 150 साल पुराने इस रेलवे स्टेशन पर नहीं आती कोई आवाज, जाने कारण

 
Indian Railway : 150 साल पुराने इस रेलवे स्टेशन पर नहीं आती कोई आवाज, जाने कारण
Dainik Haryana News : Indian Railway News : दोस्तों अगर आप ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो ये सुचना आपको एक अलग ही अनुभव कराने जा रही है। जी हां.. आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर कोई आवाज नहं आती है और ये रेलवे स्टेशन 150 साल पुराना है।       दरअसल, जब भी आप रेलवे स्टेशन(Railway Station) पर जाते हैं तो आपको ये आवाज जरूर आती होगी के यात्रीगण कृपया ध्यान दें। लेकिन आज हम 150 साल पुराने एक ऐसे रेलवे स्टेशन(Railway Station) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर ये आवाज नहीं आती है।   Read Also: Diesel Petrol Price Down : डीजल-पेट्रोल की कीमतों में आज तगड़ी गिरावट!   अब आपके मन में ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा के वहां पर आखिर ऐसा क्यों होता है। हम बात कर रहे हैं डॉ एमजीआर रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन( Dr MGR Ramachandran Central Railway Station) की जहां पर खामोशी का माहोल छाया हुआ है।   Read Also: Diabetes Control Tips: डायबिटीज को खत्म करने में असरदार होंगे, ये 4 घरेलू नुस्खे!   इस रेलवे स्टेशन पर अब इस आवाज को बंद करके इन्क्वॉयरी के लिए बड़ी बड़ी स्क्रीन की मदद से ही यात्रियों को आने जाने वाली ट्रेनों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस रेलवे स्टेशन पर तमिल, हिंदी, और अंग्रेजी में इन ट्रेनों के लिए सभी स्क्रीनों को लगाया गया है। इस सुविधा से रेलवे को और यात्रियों को काफी मदद मिली है।