Dainik Haryana News

Indian Railway : इस बार होली पर सभी को मिलेगी कंफर्म टिकट! जानें कैसे?

 
Indian Railway : इस बार होली पर सभी को मिलेगी कंफर्म टिकट! जानें कैसे?
Dainik Haryana News : Railway News : होली के त्योहार में शहरों में रहने वाले लोग, बच्चे और नौकरी करने वाले सभी को अपने घर जाना होता है। हर किसी को रंगों का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाना होता है। ऐसे में सभी को रेल में टिकट लेने में परेशानी होती है और ट्रेन(Indian Train) में बैठने के लिए सीट नहीं मिलती है।       लेकिन, इस बार की होली आपकी काफी सही जाने वाली है क्यांकि इस बार आपको सीटों के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। जब भी आप घर जाने के लिए टिकट को बुक करते हैं तो आपको बस कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा जिसके बाद ही आपको कंफर्म टिकट मिलेगी।   Read Also: Delhi News: दिल्ली में सामने आई दर्दनाक घटना, मासूम बच्चे के साथ दरिंदगी का मामला!   टिकट को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको टाइम पर लॉगिन करना होगा उसके बाद ही आप बुक कर सकते हैं। एसी की क्लास को बुक करने का समय सुबह 10 बजे का होता है। वहीं स्लीपर क्लास को बुक करने का समय 11 बजे का होता है।     मास्टर लिस्ट को करें तैयार :   Read Also: सावधान! नए तरीके से लोगों को लुट रहे Hackers ,जाने ले वरना हो सकता है नुकसान   अगर आप इस बार कंफर्म टिकट( confirmed ticket) को चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी डिटेल्स की मास्टर लिस्ट को तैयार कर लेना होगा उसके बाद ही आपको सही तरह से टिकट मिल सकती है। जैसा अगर आप पहले ही अपनी सारी डिटेल को डाल देते हैं तो आपको क्लिक करने में जरा सा भी समय नहीं लगता है। आपकी सारी जानकारी को डाल दें और जब टिकट को बुक करने का समय आता है तो उस पर बस क्लिक ही करना होता है।