Dainik Haryana News

Iphone 15 Pro का डिजाइन आया सामने, लुक ऐसी चांद जैसी

 
Iphone 15 Pro का डिजाइन आया सामने, लुक ऐसी चांद जैसी
Dainik Haryana News : Iphone 15 Pro : जैसा की आप जानते हैं  Apple अपना हर साल सितंबर के महीने में एक प्रोडक्ट को लॉन्च करती है। ऐसे में वह हर साल अपने हर साल आईफोन की सीरीज को भी लॉन्च करती है। पिछले साल कंपनी की और से Iphone 14 को लॉन्च किया गया था।       जिसको लोगों को ने काफी प्यार दिया और खरीदा। इस साल अब कंपनी का दावा है कि वो iphone 15 को लॉन्च करने जा रही है जिसकी हाल ही में एक तस्वीर सामने आ रही है। आइए देखते हैं किस लुक में मिल रहा है iphone 15।   Read Also: Update : फ्रोड से किसी दूसरे के नाम पर लोग ले रहे लोन, कहीं आपके नाम पर भी ता नहीं ले लिया   कंपनी का कहना है कि यह फोन सेमसंग पैनल की नई सीरीज S23 के साथ देखने को मिल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी(Samsung Galaxy) के S23 मॉडल की बात की जाए तो इसकी ज्यादा से ज्यादा बा्रइटनेस 1750 की है लेकिन 14 की बात की जाए तो इसकी 2000 निट्स तक जाती है।   Read Also: Traffic Rules : यातायात का नया नियम लागू, नहीं कटेगा चालान! 1,000 निट्स घर के अंदर और एचडीआर कंटेंट के लिए 1,600 निट्स तक सीमित हैं. कंपनी की और से दावा किया जा रहा है कि आने वाली साल यानी 2024 में कंपनी प्रो मैक्स को बाजार में लाने जा रही है और इस साल 15 मैक्स बाजार में देखने को मिलेगा।       कंपनी की और से बताया जा रहा है कि इस बार फोन की डिस्प्ले में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।जिस डिस्प्ले की हम बात कर रहे हें कंपनी ने उसका नाम ShrimpApplePro रख है। बताया जा रहा है कि डायनामिक आईलैंड में भी बदलाव किया जाएगा। इस बार के मॉडल में घुमावदार किनारों के सथ स्क्रीन होगी।