Dainik Haryana News

10 हजार में मिल रहा iphone12! लूट लो मौका

 
10 हजार में मिल रहा iphone12! लूट लो मौका
Dainik Haryana News : iphone12  Offer : अगर आपका भी सपना है iphone12 लेने का तो आज ये सपना आपका साकार होने जा रहा है। जी हां.. आपको बता दें वैसे तो 58 हजार से iphone12 की कीमत शुरू होती है और इसके साथ 128जीबी आता है। लेकिन, हाल ही में मार्केट में 58 हजार रूपये वाला दमदार फोन आपको महज ही 10 हजार में बेचा जा रहा है। काफी लोगों ने इसका फायदा उठा लिया है और अगर ऐसे में आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसे आज ही खरीद सकते हैं।     यहां मिल रहा डिसकाउंट :   Read Also: Health Tips : कभी ना खाएं ये फल, हो सकता है हार्ट अटैक   अगर आप भी iphone12 को लेने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें फेसबुक मार्कैटप्लेस पर आपको काफी ऐसे फोन मिल रहे हैं जिन्हें आप 10 हजार में ले सकते हैं। ऐसे में आपके मन में भी ये सवाल तो जरूर आ रहा होगा के क्या ये फोन असली हैं या नकली। तो दोस्तों आपको बता दें कि ये सारे के सारे फोन नकली हैं तो आपको नहीं खरीदने हैं। देखने में तो ये आपको iphone12 जैसे ही नजर आ रहे हैं लेकिन ये उनकी नकल बताई जा रही है जिसे आपको नहीं लेना है।   Read Also: Magh Purnima Today : आज के दिन कर लें ये खास उपाय, धन की होगी बारिश   बता दें, अगर फिर भी आप इसे लेने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि इसकी कोई गारंटी, वारंटी भी है या नहीं। डिजाइन को देखकर काफी लोगों ने इसे ले लिया है और बाद में पछताना पड़ रहा है। बताते चलें कि इन फोन का एक भी पार्ट सही से काम नहीं कर रहा है और ना ही इनका कैमरा काम कर रहा है। ऐसे में आपको सावधान होने की जरूत है।