Dainik Haryana News

IPS Success Story: एक समय कम नंबर आने पर निकाला स्कूल से,आज रचा इतिहास, जानें सफलता की कहानी

 
IPS Success Story: एक समय कम नंबर आने पर निकाला स्कूल से,आज रचा इतिहास, जानें सफलता की कहानी
Dainik Haryana News: Success Story: सफलता की कहानी आज हम आपको एक ऐसे अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे एक समय पढाई में कमजोर होने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया था। लेकिन आगे चलकर उसी ने इतिहास रच दिया।       और आई पी एस अफसर बनकर दिखाया। यह कहानी है आकाश कुल्हारी ( Akash Kulhari) की जिनहे 10वीं में कम नंबर आने पर स्कूल से निकाल दिया गया था। लेकिन आकाश ने हार नही मानी, आकाश ने पढाई की शुरूआत बीकानेर के एक स्कूल से की थी। सन 1996 में उन्होंनें 10वीं में 57 प्रतिशत अंक प्राप्त किए,   Read Also : Budget 2023: बजट से आमजन को मिली खुशखबरी, इन चीजों के रेट में आई कमी     जिसकी वजह से कुल्हारी को स्कूल से निकाल दिया गया था। 10वीं करने के बाद बडे मुश्किल से इनके पिता नें इनका दाखिला बीकानेर के केंद्रीय विद्यालय में करवाया। इसके बाद उन्हों ने मुडकर नही देखा। 12वी में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, तथा 2001 में बीकानेर के दुग्गल कॉलेज से बीकॉम की और जेएनयू से एमकॉम किया, फिर 2005 में जेएनयू से ही एम फिल किया।   Read More : PM Samman Nidhi Yojana : पीएम किसाना योजना को लेकर ससंद में हुआ ये बड़ा ऐलान!     इस दौरान साथ में वे यूपीएससी( UPSC) की तैयारी  भी कर रहे थे। फिर उनकी सफलता रंग लायी, और साल 2006 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आई पी एस अधिकारी बन गऐ। और पढाई में कमजोर बच्चों के लिए एक उदाहरण बन गये.