IPS Success Story: कहा जाता है एनकाउंटर का बादशाह अपराधी जिनका नाम सुन बदल लेते हैं अपना रास्ता कौन है वो IPS अफसर
Mar 9, 2023, 13:25 IST
Dainik Haryana News: UPSC Success story: इस IPS अफसर के बारे मे कहा जाता है कि ये अपराध का काल हैं। इनसे जो अपराधी टकराया वो सीधा भगपान के घर गया। बड़े बड़े अपराधी जिनका नाम सुनते ही कांप जाते हैं। आज हम आपको भारत के एक ऐसे IPS अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं जिनके नाम से थर-थर कांपता है अपराधी। Read Also: Uttar Pradesh News:इस IPS अफसर से थर थर कांपता है अपराधी, जिसने उड़ा रखी है अतीक अहमद की रातों की नींद हम बात कर रहे हैं,बिहार के भोजपुरी जिले में जन्मे 1996 बैच यूपी कैडर के आईएएस (IPS) अफसर अमिताभ तश ( Amitabh Yash)की, अमिताभ ने शुरूआती पढ़ाई पटना से की, ग्रेजुएशन दिल्ली से तथा IIT कानपुर से केमिस्ट्री से मास्टर डिग्री की। 1996 बैच के IPS अफसर अमिताभ यश (IPS Amitabh Yash)बहुत से अपराधियों को खत्म कर चुके हैं। विकाश दुबे का एनकाउंन्टर बतौर IG के पद पर रहते हुए, अमिताभ यश की अगुवाई में ही हुआ था। Read Also: हरियाणा में Group C के पदों पर निकली इतनी भर्ती STF की टीम विकाश दुबे ( Vikash Dubey) को उज्जैन के महाकाल मंदिर से कानपुर ला रही थी। रास्ते में हादशा वश उनकी गाड़ी पलटी, विकास दुबे नें भागने की कौशश की और पुलिस एनकाउंन्टर मे मारा गया। आज कल भी अमिताभ यश ( Amitabh Yash)काभी चर्चा में चल रहे हैं। विधायक राजु पाल और उनकी हत्या के गवाह उमेश पाल के हत्यारों के पिछे हाथ धोकर पड़े हैं। अमिताभ यश के डर से अपराधी भागते फिर रहे हैं। Read Also: Nita Ambani ने लॉन्च किया नया प्रोजेक्ट, जानें इसकी पूरी जानकारी यहां तक की अतीक अहमद को एनकाउंन्टर का डर सता रहा है। अतीक की बहन तो यह तक कहती नजर आई कि हमारे भाईयों की जान को STF के चीफ IPS अमिताभ यश से खतरा है।