Dainik Haryana News

IRS Success Story: पिता थे मामूली गार्ड, बेटा बन गया आईआरएस (IRS) अफसर

 
IRS Success Story: पिता थे मामूली गार्ड, बेटा बन गया आईआरएस (IRS) अफसर
Dainik Haryana News: IRS Kuldeep Dwivedi Success  Story: अच्छी नौकरी पाने की इच्छा हर किसी की होती है। लेकिन भारत की सबसे बड़ी UPSC की परीक्षा को पास कुछ गिने-चुने युवा ही कर पाते हैं ।     हमारी आज की कहानी किसी IAS अफसर की नही है । हमारी आज की इस कहानी एक ऐसे युवा की है जिसके पास पढ़ाई के लिए किताबें तक नही थी।       हम बात कर रहे हैं यूपी (UP) के नोगोहा जिले के छोटे से गांव शेखपुर के रहने वाले कुलदीप द्विवेदी (Kuldeep Dwivedi) की जिनके पिता सूर्यकांत द्विवेदी ( Suryakant Dwivedi ) लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University) में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे ।       4 भाई-बहन समेत कुल 6 सदस्यों की जिम्मेवारी उनके पिता के कंधों पर थी। उनके पिता की गार्ड की नौकरी से ही परिवार का गुजारा चलता था।       लेकिन बेटे कुलदीप ने बिना किसी कोचिंग के वो कर दिखाया जिसमे बहुत कम सफल हो पाते हैं । UPSC की परीक्षा को पास कर लिया । पहले 2 प्रयासों में कुलदीप असफल रहे ।       लेकिन हार नही मानी और अपने तीसरे प्रयास में UPSC को पास कर बन गए IRS अधिकारी । और जो सपना उनके पिता ने देखा था उसे पुरा किया ।