Dainik Haryana News

Jaya Kishori: जया किशोरी ने शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!

 
Jaya Kishori: जया किशोरी ने शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
Dainik Haryana News: भारत में आज के समय में कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) को कौन नही जानता होगा । जया किशोरी मोटीवेशन स्पीच भी देती हैं ।     जया किशोरी ने शादी शुदा लोगों को लेकर ये बातें कही है। जया किशोरी (Jaya Kishori) का कहना है कि यदि जीवन में खुश रहना है । तो आपसी मेल जोल होना बहुत जरूरी है । ऐसे में जिंदगी जीने में आसानी होगी ।   Read More: Jungle Safari Park: हरियाणा में बनने जा रहा 10 हजार एकड़ में सफारी पार्क   बाहर भी जंग है। ऐसे में अगर घर में भी जंग होगी। तो जीवन जीना मुश्किल हो जाता है । शादी का मतलब है, एक दुसरे का साथ निभाना, सुख दुख में एक दुसरे का साथ निभाना ।     अगर आप ऐसा नही कर सकते तो फिर शादी करने का क्या फायदा । अगर आप इन बातों का पालन नही कर सकते तो फिर शादी ही नही करनी चाहिए । जया किशोरी (Jaya Kishori) ने शिक्षा को लेकर भी बातें कही हैं ।   Read Also: Auto News: बाजार मे धूम मचाने आ रही है, मारूति की ये SUV नई एसयूवी   जया किशोरी (Jaya Kishori) का कहना है कि कभी भी हमें अपनी सरलता नही खोनी चाहिए । तथा जीवन में कभी भी अभिमान नही करना चाहिए । जो हासिल करना चाहते हैं । बस उसे पाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए ।