Jaya Kishori vs Dhirendra Shastri: कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा, बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, यां जया किशोरी
Feb 3, 2023, 15:34 IST
Dainik Haryana News: आज के समय में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री( Dhirendra Shastri) और जया किशोरी( Jaya Kishori) को कौन नही जानता। दोनों ही चर्चा में बने रहते हैं। बाबा जी अपने दिवय दरबार को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। आज कल इन दोनों की शादी की खबरें सोेशल मिडिया में काफी चल रही हैं। कहां तक पढ़े हैं दोनों, कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम से कक्षा 8 तक पूरी की, आगे पढ़ने के लिए गांव में स्कूल नही था, इसलिए उन्हें 9 से 12 तक की पढ़ाई गंज में पूरी की. उस समय परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. 12वीं के बाद बीए की पढ़ाई की Read Also: Samsung Galaxy S23 भारत में लॉन्च, नहीं मिल रहा ये फीचर इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी धीरेंद्र कृष्ण समाजसेवा और मानव सेवा में लग गए और वह खुद को हनुमान और बालाजी का भक्त बताते हैं. अनुयायियों की संख्या हजारों-लाखों में है. उनका कहना है कि वह लोगों की बातें अपने भगवान तक पहुचाते हैँ, तथा भगवान की बातें लोगों तक पहुचाने का काम करते हैं। Read More: Bollywood News: आज भी चलता हैं , इनके इश्क का चर्चा जया किशोरी ने श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व अकादमी से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने ओपन स्कूलिंग से बी.कॉम की पढ़ाई की है. उन्हें पढ़ाई करना बहुत पसंद है. एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने बताया था कि वो और पढ़ाई करना चाहती हैं. उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई के समय श्रीमद भागवत कथा को तैयार किया था. वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ भजन ,गीता के पाठ भी करती थीं. आज के समय में जया किशोरी को कौन नही जानता, हर समय चर्चा में बनी रहती हैँ.