Dainik Haryana News

Jharkhand News: बांग्लादेश को बिजली, फायदा अडानी को, प्रदूषण भारत में, क्या है पूरा सच्च

 
Jharkhand News: बांग्लादेश को बिजली, फायदा अडानी को, प्रदूषण भारत में, क्या है पूरा सच्च
Dainik Haryana News: Pollution News: भारत मे पहले ही प्रदूषण की समस्या बहुत ज्यादा है । कहीं ट्रैफिक का प्रदूषण, तो कहीं पावर प्लांट का प्रदूषण।     ऐसे में झारखंड (Jharkhand) में बने अडानी पावर प्लांट ( Adani Power Plant ) की वजह से पावर प्लांट के आस पास के इलाकों को प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा ।   Read Also: Bihaar News: बिहार में चारों तरफ हाहाकार, शराब ने ली दर्जनों जानें!   15 हजार करोड़ की लागत से बने इस पावर प्लांट से बांंग्लादेश को बिजली पहुंचाई जाएगी, इसका फायदा अडानी ग्रूप (Adani Group) को होगा, हमारे हिस्से तो केवल प्रदूषण और बीमारियां ही आएंगी ।   ना मिला पैसा, ना मिली जमीन।   Read Also: KV : केंद्रीय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र   बताया जा रहा है कि आडानी ग्रूप ने जबरदस्ती वहां के लोगों से जमीन छिन ली गई । ना किसी को पैसे दिए ना ही जमीन के बदले जमीन ।     कहाँ तक होगा प्रदूषण     आडानी के इस पावर प्लांट की आलोचना अमेरिका तक ने की है। इस प्लांट मे बिजली कोयला से बनेगी। दूर गंगा नदी से पानी लाया जाएगा ।     और 8 से 9 मिल तक के एरिया में रहने वालों को प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा । साल 2015 में भारत बांग्लादेश के बीच हुए समझौते में इस पावर प्लांट की नींव रखी गई थी ।