Latest News : वारदात को अंजाम, चेन स्रैचिंग में महिला समेत 4 लागों को मारी गोली
Feb 9, 2023, 10:37 IST
Dainik Haryaa News : Latest Update Of Patana : जैसा की आप जानते हैं कल रात यानी बीती रात को हॉस्टल की संचालिका के समेत 4 लोगों को गोली मारी है और एक महिला की चेन तोड़ रहे अपराधियों ने उसी वक्त चार लोगों को गोली मार दी है। से हादसा पटना का है जहां रात के समय अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना शास्त्रीनमग थाना इलाके के पास एक महिला के साथ चेन स्रैचिंग( chain scratching) के दौरान ही चार लोगों को एक साथ गोली मार दी है। पुलिस अपराधियों को खोजने की तलाश में है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल संचालिका समेत चार लोग बाइक और स्कूटी से लौट रहे थे इतने में घात लगाए चार लोगों ने उन्हें घेर लिया Read Also: इन स्टेप से करें PAN Card अप्लाई, बनकर आएगा सीधा घर! और चेन मांगने लगे, महिला उन लोगों को चेन दे रही थी, इतने में ही साथ में लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और उन लोगों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। गाली चारों लोगों को लगी है और अपराधी वहां से फरार हैं तभी उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी गोली निकाली गई। Read Also: Bigg Boss 16 : जानें टॉप 3 में प्रियंका के साथ पहुंचे कौन से कंटेस्टेंट? बताया जा रहा है कि चारों लोग घायल हैं और गंभीर हालत में हैं। पुलिस कैमरों में उनको देख रही है लेकिन कहीं कुछ नहीं मिल रहा है। इस इलाके यानी पंखवाडे के अंदर ये दूसरी बार वारदात है उस समय लोगों की हत्या कर दी गई थी।