LED Bulb : लाइट जाने के बाद भी रौशनी देता है ये LED Bulb, जानें खासियत
Feb 20, 2023, 13:30 IST
Dainik Haryana News : LED Bulb Discount : जब भी हमारे घरों की बिजली कट जाती है तो हम सभी लाइट्स को बंद कर देते हैं ताकि बिजली बिल कम हो जाए। ऐसे में रात को भी हम सभी लाइट को बंद करके ही सोते हैं। लेकिन, कई बार अंधेरा हमें पसंद नहीं होता है तो लाइट को आॅन करके ही सोना पड़ता। अब आपको ऐसा नहीं करना होगा आज हम आपको एक ऐसी LED Bulb के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप महज ही कीमत में ले सकते हैं और लाइट जाने के बाद भी ये आपके घर में रोशनी रखेगा। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Read Also: Somvati Amavasya : आज सोमवती अमावस्या को कर लें से 5 काम, नाराज पितर होंगे खुश बता दें जब भी आपके बच्चों के पेपर होते हैं और इस समय में लाइट चली जाती है तो आपको और बच्चों को परेशानी होती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई भी जरूत नहीं है क्योंकि अगर आप इस Bulb को लेकर आते हैं तो इसमें आपको एक चार्जर मिलेगा जिससे आप लाइट जाने के बाद भी जला सकते हैं। Read Also: Wind Powered Turbine : घर की छत पर लगवा लें ये कमाल का डिवाइस, नहीं आएगा बिजली बिल जानें क्या होगी बल्ब की कीमत : अगर हम इस बल्ब की कीमत की बात करें तो अमेजन पर ये आपको 266 रूपये का पड़ेगा। ये 1200 Lumenus की बा्रइटनेस देता है और यह 240 वोट तक की बिजली लेता है। यह पूरा प्लास्टिक से बना हुआ है और इसमें 12 वाट का इनवर्टर भी लगा हुआ है। ऐसे में अगर आप इससे छोटा बल्ब लेना चाहते हैं तो आप वो भी ले सकते हैं जो आपको 9 वाट में 275 रूपये का मिलेगा।