Dainik Haryana News

LIC लेकर आया शानदार स्कीम, 150 रूपये से शुरू करें निवेश

 
LIC लेकर आया शानदार स्कीम, 150 रूपये से शुरू करें निवेश
Dainik Haryana News : life insurance savings policy: अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के बारे में सोच रहे हैं और कहीं निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम सबसे पहले LIC के बारे में ही सोच हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं और एक अच्छी स्कीम का इंतजार कर रहे हैं तो आज आपका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है।       जी हां.. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LIC देश की एक बहुत बड़ी कंपनी है जो लोगों को बीमे की सुविधा देती है। LIC के पास आज भी कई ऐसी स्कीम हैं जिनमें आप निवेश कर अपने भविष्य में अच्छा रिर्टन पा सकते हैं। अगर आप अपने बच्चे के बारे में कुछ सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक शनदार स्कीम। हम बात कर रहे हैं जीवन तरूण पॉलिसी( Jeevan Tarun Bima Yojana) की जिसमें आप निवेश कर अपने बच्चे को जवान होने पर एक अच्छा गिफ्त दे सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।     क्या है जीवन तरूण बीमा योजना :(Jeevan Tarun Bima Yojana)   Read Also: Health Tips : पीरियडस के दौरान क्या सच में नहीं जाना चाहिए किचन में, जानें क्या है इसके पीछे की कहानी   अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने का प्लान कर रहे हैं तो ये स्कीम आपके काम की हो सकती है। यह योजना इंडिविजुअल, नॉन लिंक्ड, और लाइफ इश्योरेंस सेविंग पॉलिसी( life insurance savings policy) है। खास बात ये है कि इसमें आप सेविंग और पॉलिसी दोनों में ही निवेश कर सकते हैं। बता दें, अगर इस पॉलिसी को आप लेने का सोच रहे हैं तो आपके बच्चे की कम से कम उम्र 90 दिन होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 12 साल होनी चाहिए। उसके बाद आप इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं।       जानें कितने रूपये का होता है सम इश्योरेर्ड :(Sum insured)     इस स्कीम में आप कम से कम 75 हजार रूपये का सम Insurance  ले सकते हैं और ज्यादा के लिए कोई लिमिट नहीं दी गई है। अगर आप 25 साल के लिए इसे लेते हैं तो आपको इसका प्रीमियम 20 साल तक भरना होगा। अगर आपका बच्चा 12 साल का है और आप इसमें निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको सम Insurance का 13 साल का होगा।   Read More : IAS Success Story: इंटरव्यू में नही दिया एक भी  सवाल का जवाब फिर भी  बन गये IAS अफसर   रोज करें 150 रूपये की सेविंग :(Do daily savings of Rs 150)       अगर आप हर रोज की कमाई में से 150 रूपये की सेविंग करते हैं तो आपका साल में 54 हजार रूपये पड़ता है, तो आपका 8 साल में 4,32,000 रूपये का निवेश हुआ, उसके बाद आपको अपने निवेश में 2,47,000 रूपये का बोनस दिया जाता है। उसके बाद आपको 97 हजार रूपये लॉयल्टी का मिलेगा और आपको टोटल बना 8,44,500 रूपये।   Read More: Update : 100, 200, 500 रूपये के नोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने दी जानकरी   ऐसे कर सकते हैं प्रीमियम का भुगतान :       अगर आप स्कीम को लेने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपके मन में ये विचार जरूर आया होगा के इसके प्रीमियम का भुगतान कैसे करना होगा। तो आपको बता दें कि इसके लिए आप सालाना, छमाही, तिमाही या हर महीने किसी भी तरह से राशि का भुगतान कर सकते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये योजना आपके बड़े काम की है।