खुशखबरी: 500 रूपये में मिल रहा गैस सिलेंडर!
Jan 27, 2023, 16:58 IST
Dainik Haryana News : LPG Gas : आमजन के लिए सरकार की और से राहत की खबर मिल रही है. बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. आइए खबर में जानते हैं पूरी डिटेल्स। दरअसल, राजस्थान के बाद अब गोवा सरकार ने भी 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही है. हाल ही के दिनों में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने BPL परिवारों और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही थी. Read Also: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुई फुल ड्रेस रिहर्सल Republic Day 2023 बांटा जाएगा राहुल गांधी द्वारा लिखे गए पत्र: सुत्रों से पता लगा है कि जिन लेटर को बांटने के बारे में बात कही जा रही है उनमें 2024 में पार्टी सत्ता में आने के बाद 500 रूपये का सिलेंडर आमजन को देने की बात कही जा रही है. अब राजस्थान के बाद, गोवा की सरकार ने भी 500 रूपये सिलेंडर को देने की बात कही गई है. जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। बताते चलें कि कांग्रेस सरकार की और से पणजी में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को शुरू किया गया है. Read Also: Most Dirty Trains in India: ये हैं भारत की सबसे गंदी 10 ट्रेनें, भूल से भी इनमें टिकट बुक मत करवाना वरना पछताते रह जाओगे कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने बताया है कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का उद्देश्य राहुल गांधी जी के पत्रों को बांटना है. अमित पटकार जी का कहना है कि मंहगाई अपने चरम पर है और राहुल जी के इन पत्रों को हर एक घर में पहूुचाया जाएगा. उनका कहना है कि भाजपा युवाओं को रोजगार देने में असफल रही. राहुल जी 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने का वादा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा का भी फॉलो अप बताया जा रहा है. इसे आने वाले दो माह तक जारी रखा जाएगा.