Dainik Haryana News

LPG Price : सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 550 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर!

 
LPG Price : सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 550 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर!
Dainik Haryana News : LPG Gas Price Down : जैसा की आप जानते हैं महंगाई अपने चरम पर है ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों से लोग परेशान हैं वही, दूसरी तरफ गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में सरकार की और से ऐलान किया गया है और योजना को बनाया गया है।       हालांकि, इस योजना का लाभ सभी को नहीं मिलेगा क्योंकि, सरकार की और से कुछ नामों की लिस्ट को तैयार किया गया है जिसके नाम लिस्ट में आ जाते हैं उन्हीं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।     जानें कैसे मिलेगा 550 रूपये का सिलेंडर?   Read Also: Success Story: दुसरों के घर में झाडू बर्तन करने वाली मां की बेटी को मिला 20 लाख का नौकरी पैकेज, जानें कैसे   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत उजवला योजना के तहत आने वाले लोगों को ही इस योजना का फायदा मिलेगा। राजस्थान की सरकार की और से इस साल के बजट में ऐलान किया गया है कि BPL परिवार से नीेचे आने वाले लोगों को ही 500 रूपये सिलेंडर के दिए जाएंगे और साल में 12 सिलेंडर इन लोगों को दिए जाएंगे। सरकार की और से ऐलान किया गया है कि 75 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।     ये लोग उठा सकते हैं फायदा :       सरकार की और से जानकारी मिल रही है कि जो लोग राजस्थान के निवासी हैं वो लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। पहले ही सरकार की और से ऐलान किया जा चुका है कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग यानी BPL परिवारों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।   Read Also: IAS Success Story: IAS टीना डाबी ने क्यों की अपने से कई साल बड़े प्रदीप गंवाडे से शादी,   अगर सिलेंडर लेने के दौरान कागजात चेक किए जाते हैं हैं और वो राजस्थान का निवासी नहीं पाया जाता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। राजस्थान में 14 किलो के सिलेंडर के दाम 1050 रूपये हैं और योजना के लाभ के बाद इसी सिलेंडर को 550 रूपये में ले सकतें हैं।