Dainik Haryana News

Magh Purnima Today : आज के दिन कर लें ये खास उपाय, धन की होगी बारिश

 
Magh Purnima Today : आज के दिन कर लें ये खास उपाय, धन की होगी बारिश
Dainik Haryana News : Magh Purnima Vastu Tips : जैसा की आप जानते हैं 5 फरवरी यानी आज माघ पूर्णिमा है और माघ महीने का आखिरी दिन भी। बता दें माघ पूर्णिमा के दिन कई शुभ कार्य को किया जाता है। इस दिन को कई नामों से जाना जाता है जैसे माघ पूर्णिमा, माघी पूर्णिमा और शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा।       अगर आप भी आज के दिन लाभ लेने का मन बना रहे हैं तो आपको मां लक्ष्मी के साथ चंद्र देव की ीाी पूजा करनी होगी जिससे आपको फल की प्राप्ती हो सकती है। अगर आप इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो आपको धन की प्राप्ती होगी और आपके घर कलह कलेश से मुक्ति मिलेगी। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनके करने से आपको कभी दुख का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानने के लिए हमारी खबर को पढ़ें।   Read Also: Health Tips : यूरीन के बदलते रंग को ना करें नजरअंदाज, हो सकती है सेहत खराब आज के दिन करें ये उपाय :     पाठ का करें जाप : अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा लेना चाहते हैं तो आपको सूक्त का पाठ करना होगा, कनकधारा स्त्रोत और भगवान विष्णु का भी पाठ करें। इससे मां लक्ष्मी खुश होती हैं।     पीपल के पेड़ की करें पूजा : पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और अन्य देवी देवताओं का वास माना जाता है। अगर आप आज के दिन पानी में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढाते हैं तो आपको आने वाले समय में लाभ की प्राप्ती हो सकती है।   Read More : कल से तेलंगाना में शुरू होगा कांग्रस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान कौड़ियां करेंगी सहायता : अगर आप माघ पूर्णिमा के दिन 11 पीले रंग की कौड़ियों को लाल कपड़े में बांध लेते हैं और मां लक्ष्मी की मूर्त के आगे रख उनकी पूजा करते हैं तो आपको काफी लाभ होता है और पूजा के बाद उन्हें आप अपनी तिजारी में भी रख सकते हैं।     वैवाहिक जीवन होगा सफल : हमारे जीवन में सबसे ज्यादा हमारा वैवाहिक जीवन होता है और हर एक व्यक्ति यह चाहता है कि उनके जीवन में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। ऐसे में आपको माघ पूर्णिमा के दिन दोनों पति और पत्नी को स्रान कर पीपल के पेड़ को जल का अर्पण करना होगा।