Maha Shiv Ratri:महादेव करेंगे हर मनोकामना पूरी, बस शिवरात्रि को करें ये काम
Feb 17, 2023, 13:56 IST
Dainik Haryana News: Vastu Tips: इस महिने 18 तारीख को शिवरात्रि का पावन त्यौहार है। भगत इसे महाशिवरात्रि भी कहते। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था । धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि यदि शिवरात्रि ( Shivratri) के दिन महादेव (Mahadev) की इन अति पिरय चीजों को उनके शिवलिंग पर अर्पित करें तो भगवान भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूरी करते हैं । आईए जाने कौनसी हैं वो चीजें । Read More:sapna chaudhary Dance : जोश में होश खो बैठी सपना चौधरी! फिर हुआ ये.. 1 गाय के दुध से बनी मिठाई भगवान भोलेनाथ ( Lord Bholenath ) को गाय के दुध से बनी मिठाई अति पिरय है। ऐसा करने से महादेव जल्द प्रसन्ना होते हैं । Read Also: Mahashivratri : कल से इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, जानें अपना राशिफल 2 भांग का करें अरपण धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि भगवान शिव को भांग बहुत प्यारी है । 3 खीर का भोग भगवान भोलेनाथ को मखाने से बनी खीर का भोग लगाने से आप पर जल्दी करिपा होती है । Read Also: Mahashivratri : कल से इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, जानें अपना राशिफल 4 ठंडाई, मालपुआ, पंचामृत इन तीनों चीजों के अरपण करने से भी महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं । और आपकी हर मनोकामना पूरी करते हैं ।