Dainik Haryana News

Milk Price : आमजन को लगा झटका, दूध के दामों में आई रिकॉर्ड तेजी!

 
Milk Price : आमजन को लगा झटका, दूध के दामों में आई रिकॉर्ड तेजी!
Dainik Haryana News : Milk Price Hike : जैसा की आप जानते हैं महंगाई वैसे ही लोगों की कमर तोड़ रही है, इसके चलते लोगों को एक और तगड़ा झटका लगा है। जी हां.. बता दें, दूध के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कितने बढ़े दूध के रेट। पिछले दिनों देखा गया था कि मदर डायरी की और से दूध के दामों में अच्छी खासी बढ़ोतरी की गई थी।       मदर डायरी( mother diary) के बाद अब अमूल ने भी अपने दूध के दामों को 3 रूपये बढ़ा दिया है, और दूध गोल्ड अमूल के दाम 63 रूपये से 66 रूपये प्रति लीटर हो गए हैं। अगर आप अमूज ताजा लेना चाहते हैं तो आपको एक लीटर के 54 रूपये देने होंगे और गाय के दूध के लिए आपको 56 रूपये देने होंगे। आइए खबर में जानते हैं बाकी दूध की कीमत।   Read Also: LIC लेकर आया शानदार स्कीम, 150 रूपये से शुरू करें निवेश   70 रूपये लीटर हुआ भैंस का दूध :     अमूल कंपनी की और से इस साल में पहली बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले यानी साल 2022 में तीन बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। कंपनी की और से रिपोर्ट जारी से पता चल रहा है कि 2 भैंस के दूध में भी बढ़ोतरी कर दी गई है अब उसकी कीमत बढ़कर 70 रूपये लीटर हो गई हैं। कंपनी का कहना है, लागतों में बढ़ोतरी होने की वजह ये दूध के दामों में 3 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है।   Read Also: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत   दिसंबर में मदर डायरी ने बढ़ाए इतने दाम :       दिल्ली में मदर डायरी की और से साल 2022 में 5 बार दूध की कीमतों को बढ़ाया गया था। पिछले महीने की बात करे तो कंपनी की और से 2 रूपये प्रति लीटर दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद क्रिम के दूध की कीमत 66 रूपये प्रति लीटर, टोंड दूध 55, डबल टांड दूध 47 रूपये लीटर हो गया है। लेकिन, थैली और टोकन से खरीदे गए दूध की कीमतों में किसी तरह का कोई इजाफा नहीं किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मदर डायरी की और से हर रोज 30 लाख लीटर दूध को बेचती है।