Dainik Haryana News

Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री के शब्द: हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति पर गर्व है

 
Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री के शब्द: हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति पर गर्व है
Dainik Haryana News : Modi Rajasthan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान की यात्रा कर कहा कि देश में लोग और विदेशों में लोग तरह तरह के परिवर्तनों के साथ खुद को भी बदल रहे हैं और समय के साथ ही हमारी पुरानी सस्कृति खत्म हो रही है.     मोदी जी का कहना है कि हमारे देश को भौगोलिक, सामाजिक और सांस्कृतिक तौर पर कई बार तोड़ने की कोशिश की गई है लेकिन हमने उन्हें कामयाब नहंी होने दिया. कोई भी ताकत हमारे देश की एकता और शक्ति को नहीं तोड़ सकती है.     इसलिए हमें हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति पर गर्व है. आपको बताते चलें कि आज मोदी जी गुर्जारों के अराध्य भगवान देवनारायण के 1111 वें जन्माहोत्सव में राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित आसींद में पहुंच कर भगवान   Read Also :Success Story : यूपी का ये गांव है अफसरों का घर, 75 परिवारों में हैं 47 अफसर मोदी ने कहा, आपका और हमारा गहरा नाता :       आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान मोदी जी ने कहा कि आपका और हमारा गहरा रिश्ता है. मोदी जी का कहना है, देवनारायण ने जो राश्ता हमें दिखाया है वो सबके विकास और साथ का राश्ता है. मोदी जी ने कहा, पिछले स्वतंत्रता दिवस पर मैने कहा था कि हमें अपनी विरासत पर गर्व है और हमें अपनी इस गुलामी की सोच से बाहर आना चाहिए. और अपने कर्तव्यों को हमें याद रखना चाहिए और निभाना चाहिए।   Read More :Gold Price Hike : 57 हजार के पार सोना, 64 हजार जा सकती है कीमत!   भगवान देवनारायण के दर्शन पाकर मैं धन्य हुआ :     प्रधानमंत्री जी का कहना है कि मैं यहा आकर धन्य हुआ और यहां के लोगों के दर्शन पाकर भी मैं धन्य हुआ. मोदी जी का कहना है कि आज तक यहां पर कोई भी प्रधानमंत्री नहीं आया है. मोदी जी ने कहा कि भगवान देवनारायण जी से आर्शीवाद लेने यहां आया हूं ताकी मैं अपने राष्टÑ की सेवा कर सकुं।