Napier Grass : एक बार लगाने से 5 साल तक फसल देता है ये पौधा, हर माह कमाएं 2 लाख
Feb 23, 2023, 18:48 IST
Dainik Haryana News : Napier Grass Business : आज के समय में लोगों को पैसों की जरूत होती है क्योंकि महंगाई अपने चरम पर है और कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने के लिए आपको बस 20 हजार रूपये की ही जरूत होती है। किसानोें के घर में पशु होते हैं और उनको चारे की जरूत होती है आज के समय में चारा शहरों में भी बेचा जाता है। कई लोग अपने पशुओं को पौष्टिक चारा ही खिलाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे घास के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती आपको हर माह 2 लाख रूपये की कमाई करा सकती है। Read Also: Aadhar Card को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान! जान लें वरना हो सकता है नुकसान आइए खबर में जानते हैं कौन सा है वो घास। दरअसल, जिस घास की हम बात कर रहे हैं वो नेपियर घास है जिसकी बाजार में काफी मांग के साथ कीमत भी है। ये घास पशुओं के दूध को बढ़ाने में मदद करता है और उनकी सेहत को भी ठीक रखता है। तो चलिए जानते हैं हम इस घास की खेती से कैसे पैसे कमा सकते हैं। कैसे करें नेपियर घास की खेती : Read Also: Bollywood News: सोनू सूद ने एक बार फिर किया ऐसा काम, जिसने लोगों का दिल जीत लिया इस घास की सबसे खास बात ये है कि इसको एक बार लगाने के बाद ये आपको 5 सालों तक फसल देता है और इसके बीज को लाने में 20 हजार बीजों की जरूत होती है और इसके लिए ज्यादा वर्षा की और धूप की जरूत होती है। अगर आप इस पौधे को लगाते हैं तो एक पौधा 20 किलो घास देता है और अगर 10 पौधों को बाजार में बेचा जाए तो आपकी हर महीने 2 लाख रूपये की कमाई हो सकती है।