बेहद खूबसूरत और बढ़ा होगा NCR का ये शहर, कब तक होगा बनकर तैयार
Feb 5, 2023, 10:54 IST
Dainik Haryana News : NCR : यूपी की सरकार प्रदेश में विकास का काम जोरों से चला रही है और सरकार के प्रयास सफल भी हो रहे हैं। कई योजनाएं ऐसी हैं जो पूरी हो चुकी हैं और कई जिन पर काम किया जा रहा है। यमूना अथॉरिटी औद्योगिक शहरों के कार्य के विकास में लगी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार जिस शहर का विकास करने जा रही है यह शहर दिल्ली से भी दो गुना बड़ा होगा और नोएडा से 15 गना बड़ा होगा। कुछ ही दिन पहले योगी जी ने इस प्रोजेक्ट में 55 और ऐसे गांव हैं जिन्हें शामिल किया गया है जिसके बाद इस शहर का क्षैत्रफल और भी ज्यादा हो जाएगा। Read Also: Update : सुकन्या समृद्धि योजना में बड़ा बदलाव! आप भी जानें बता दें, जिन गांवों को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जा रहा है वो सिकंदराबाद के तहसील गांव और बुलंदशहर की खुर्जा को शामिल किया गया है और अब इसके निर्माण और विकास का काम यमूना एक्सपे्रसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी( Yamuna Expressway Industrial Development Authority) द्वारा होगा। पहले इस शहर की बात की जाए तो इस शहर में कुल 1187 गांव थे जो अब 1242 हो चुके हैं। बता दें दिल्ली हाल ही में 1484 किलोमीटर वर्ग में फैली हुई है। इन गांवों के विकास के लिए यमूना आथॉरिटी योजना को तैयार किया जाएगा। Read Also: Health Tips : भूने आमरूद खाने से सेहत को मिलते हैं कमाल के फायदे, आप भी जानें यमूना की बात की जाए तो अकेली ही 3 हजार किलोमीटर के दायरे में फैली हुई है जो दिल्ली से काफी ज्यादा है। और यमूना में देश का सबसे बड़ा और एशिया का भी सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट( International Airport) बनाया जा रहा है। वेस्ट यूपी के 6 जिलों को भी इस योजना में शमिल कर दिया गया है जो, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, आगरा और हाथरस हैं। इस निर्माण और विकास के बाद यमूनानगर देश का सबसे बड़ा एयरोट्रोपोलिस बन जाएगा।