New Business Ideas : ये बिजनेस लोगों को एक साल में ही बना रहा करोड़पति
Mar 9, 2023, 15:19 IST
Dainik Haryana News : Business Tips : सभी आज के समय में पैसों वाले होना चाहते हैं। आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे होंगे और किसी बिजनेस को करने का प्लान बना रहे होंगे। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताना चाहते हैं जिसे आप महज ही 20 हजार रूपये में शुरू कर हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं। ये भी पढ़ें : Aadhar Card वालों के लिए बड़ी खबर, आ सकती है ये दिक्कत जी हां.. हम बात कर रहे हैं अनानास की खेती( cultivation of pineapple) की। सबसे अच्छी बात तो ये है कि अनानास की खेती आप 12 महीने कर सकते हैं और इसकी बुवाई मई से जुलाई के बीच कर सकते हैं। 92 हजार हेक्टेयर में एक साल में 14.96 लाख टन की खेती होती है। ये भी पढ़ें : Mustard Oil Price : सरसों के तेल में तगड़ी गिरावट, रेट जान लेने को दौड़ पडेंगे आप इस फल के लिए आपको ज्यादा पानी देने की भी आवश्यकता नहीं होती है ऐसे में इसकी पकाई में 1.5 साल के करीब समय लगता है। इसका एक फल 200 रूपये किलो के करीब बिकता है और विदेशों में भी इसकी मांग है। हमारे देश के बाजारों में भी इसकी काफी ज्यादा मांग है और लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं।