Dainik Haryana News

 New Yojana : हरियाणा सरकार नें शुरू की नई योजना, गरीब के घरों में होगी रोशनी

 
 New Yojana : हरियाणा सरकार नें शुरू की नई योजना, गरीब के घरों में होगी रोशनी
Dainik Haryana News : Bijli Connection :  आज के समय में कोई ही घर ऐसा होगा जहां पर बिजली ना हो। लेकिन बता दें आज भी ऐसे लोग हैं जिनके घरों में बिजली नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की और से हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना को शुरू किया गया है। जिसके तहत हर उस घर में बिजली पहुंचेगी जहां पर आज भी लोग अंधेर में बैठे हुए हैं।       इस योजना के तहत गरीब लोगों के घरों में सस्ती कीमत पर बिजली को दिया जाएगा और महज ही 100 रूपए में कनेक्शन को जोड़ा जाएगा। सरकार की इस योजना का मकसद हर घर में कम लागत में बिजली को पहुंचाना होता हैं। इस योजना के तहत आपको पहली बार कनेक्शन लगवाने में महज ही 3 हजार रूपए तक का खर्च आएगा।   READ ALSO : BSNL का नया रिचार्ज प्लान, 100 रूपये में पाएं 3GB Data, 12 महीने फ्री में बात कौन ले सकते हैं लाभ       अगर आप इस योजना को लेना चाहते हैं तो आप हरियाणा के निवासी होनें चाहिए। सबसे पहले आपको इस योजना के लिए कुछ कागजात को जमा कराना होगा।   READ MORE :Government Scheme : सरकार का बड़ा ऐलान, महिलाओं को मिलेंगे हर माह 1 हजार रूपये!   जैसे, फोन नंबर,आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र आदि। सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद वहां पर New Connection पर क्लिक करना होगा।उसके बाद आपको नया कनेक्शन आप्शन पर क्लिक कर देना होगा और आपको कुछ ही दिनों में कनेक्शन मिल जाएगा।