Dainik Haryana News

Old Pension :  पुरानी पेंशन को लेकर सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

 
Old Pension :  पुरानी पेंशन को लेकर सरकार ने दिया बड़ा अपडेट
Dainik Haryana News : Old Pension Update :  पुरानी पेंशन को लेकर लगातार सरकार की और से अपडेट सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले कर्मचारियों ने हड़ताल भी की थी। इसी के चलते सरकार को और से एक ओर अपडेट सामने आ रही है जो आपके लिए जानना जरूरी है।   READ ALSO :  लोन लेने वालों के लिए RBI ने दिए ये आदेश   हाल ही में कुछ राज्य छत्तीसगढ, राजस्थान, झारखंड आदि कई राज्य ऐसे हैं जहां पर पुरानी पेंशन को लागू कर दिया है। अब कर्नााटक सरकार की और से सैलरी में 17% की बढोतरी करी थी और अब पुरानी पेंशन को लेकर भी फैसला लिया है। READ MORE : High Court Recruiment 2023 : हरियाणा, पंजाब हाई कार्ट में इतने पदों पर निकली भर्ती   वहां पर एक समिति का गठन किया गया है जो 25 मार्च को राजस्थान पहुंचेगा इसके बाद पुरानी पेंशन(Old  Pension) को लागू किया जा सकता है। ये समिति उन राज्य का दौरा करेगी जहां पर पुरानी पेंशन चालू हो चुकी है। इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो साल 2004 से पहले सेवा में शामिल हो चुके हैं।