मार्केट में तहलका मचा रहा Oppo का 5G स्मार्टफोन, जाने लें कीमत
Feb 3, 2023, 19:35 IST
Dainik Haryana News : Oppo Reno 8T 5G : अगर आप किसी फोन को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको oppo के एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। कंपनी की और से देश में Oppo Reno 8T 5G को लॉन्च किया है जिसे से थोड़ा सा अलग बताया जा रहा है। फोन में 4800mah की बैटरी और 108mp का कैमरा दिया जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं फोन की कीमत। कंपनी की और से फोन की कीमत को 29,999 रूपये रखी गई है और 128Ram स्टोरेज के साथ 8GB रेम दिया गया है। Read Also: IRCTC दे रहा थाईलैंड घूमने का मौका, जानें कितने रूपये का है टूर पैकेज? हाल ही में ये स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर मिल रहा है। माइक्रो कर्व्ड डिजाइन के साथ कंपनी आपको दे रही है जो महज ही 171 ग्राम के वजन के साथ आपको मिल रहा है। फोन की डिस्प्ले 6.7 इंच की दी जा रही है। स्क्रीन Dragontrail-Star2 प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा मॉड्यूल मिलता है. Read Also: monalisa Bold Photo : 40 की उम्र में फैंस के दिलों पर राज करती है ये हसीना, दिखाए अपने सीक्रेट तिल! कैसा है फोन का कैमरा : फोन में आपको सामने की और 32 रर का सेंसर मिलेगा, 108 mp का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है। रेम की बात की जाए तो इसे 8 ररर तक ज्यादा कर दिया गया है। फोन को फास्ट चार्जिगं के साथ आपको मिल रहा है और फोन में ColorOS 13 काम करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC द्वारा संचालित होता है. अगर आप भी इस दमदार फोन को लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप आज ही इसे अपना बना सकते हैं।