Traffic Chalan : पेंडिंग चालान को भरने पर मिल रही 50 प्रतिशत की छूट! अभी उठा लें फायदा
Feb 4, 2023, 16:13 IST
Dainik Haryana News : Panding Traffic Chalan : जैसा की आप जानते हैं सड़कों पर वाहन चलाते समय हमें यातायात के सभी नियमों को पालन करना होता है। लेकिन, कई बार लापरवाही से या फिर जल्दबाजी में हम नियमों का उल्लंघन कर देते हैं जिसके बाद ट्रेफिक पुलिस के द्वारा हमारा चालान काट दिया जाता है। ऐसे में अगर आपका भी वाहन पुलिस( vehicle police) के पास है और आप भी चालान को कम करवाने के लिए किसी तरह का जुगाड़ लगा रहे हो तो अब आपको ऐसा करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि, सरकार की और से पेंडिग चालान पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसे भरकर आप अपने वाहन को वापस घर ला सकते हैं। Read Also: Auto News : इस कंपनी ने एक महीने में बेच डाली 11 लाख युनिट! कौन सी हैं ये बाइक? दरअसल, बात दें कि कर्नाटक सरकार के परिवहन विभाग( transport Department) की और से इस डिसकाउंट को लागू कर दिया है जो 27 जनवरी से प्रभाव में आ चुका है। आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। रिपोर्ट की और से जानकारी मिल रही है कि 11 फरवरी तक ये नियम पूरे राज्य में लागू हो जाएगा और इस डिस्काउंट का फायदा आप एक ही बार ले सकते हैं। बेंगलुरू जैसे शहरों में ट्रेफिक पुलिस की और से आॅनलाइन पेंमेट सर्विस को शुरू किया है जिसकी पेंमेंट आप पेटीएम जैसे ऐप पर कर सकते हैं। जाने लें पूरी डिटेल्स : Read Also: world cancer day : ‘वर्ल्ड कैंसर डे आज’, जानें क्यों मनाया जाता है कैंसर दिवस? अगर आपको भी इस चालान को पेमेंट करना है तो आप कर्नाटका की सर्विसेज पोर्टल( Services Portal) पर अपने वाहन के चालान को देख सकते हैं और अपने पेंडिंग चालान को भर सकते हैं। इसकी पेमेंट आप पेटीएम(Paytm) के ऐप पर कर सकते हैं। बताते चलें कि सरकार की और से ये डिस्काउंट सिर्फ 11 फरवरी तक ही दिया जा रहा है उसके बाद आप इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे। अगर अब के चालानों की बात की जाए तो बिना लाइसेंस( License) के अगर आप वाहन चलाते पकड़े जाते हैं तो आपको 2 हजार रूपये का चालान भरना होता है, वाहन चलाते समय लापरवाही करने पर आपको 10 हजार रूपये का चालान भरना होता है और अगर आपके पास वैलिड लाइसेंस नहीं है तो आपको 4 हजार रूपये का चालान देना होता है। इसलिए जब भी आप अपने वाहन को चलाते हैं तो आपको हर एक चीज को ध्यान में रखकर ही अपने वाहन को चलाना चाहिए वरना आपको नुकसान हो सकता है और आपको जेल भी हो सकती है।