Dainik Haryana News

Pension Scheme : कर्मचारियों के लिए बड़ी सुचना: सरकार ने शुरू की एक और योजना

 
Pension Scheme : कर्मचारियों के लिए बड़ी सुचना: सरकार ने शुरू की एक और योजना
Dainik Haryana News : Guaranteed Pension Scheme : जैसा की आप जानते हैं लोगों के बीच पुरान पेंशन(Old Pension Scheme) हो लेकर चर्चा हो रही हैं और कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि पुरानी पेंशन को शुरू किया जाए। हालांकि, कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन को दौबारा से बहाल कर दिया गया है।     वहीं, कुछ राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं जिसके कारण प्रदेश में पेंशन को लागू करने के बारे में विचार कर रहे हैं। इसी बीच आंध्र प्रदेश की सरकार की और से एक नई पेंशन स्कीम(New Pension Scheme) को चलाने के बारे में बात कही गई है जो लोगों के लिए फायदे की हो सकती है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में।     Read Also: Petrol Price Today : डीजल-पेट्रोल के दामों में बदलाव! चेक करें अपने शहर के रेट जानें क्या है पूरी स्कीम :     दरअसल, जिस नई स्कीम(New Pension Scheme)के बारे में हम बात कर रहे हैं वो गारंटीड पेंशन स्कीम( Guaranteed Pension Scheme) है। इस पेंशन की सबसे खास बात ये है कि इसमें पुरानी और नई दोनों ही स्कीमों के प्रावधान शामिल किए गए हैं, लेकिन वित्त मंत्राालय को अभी तक इसका प्रस्ताव नहीं भेजा गया है बता दें, सरकार की और से इस पर काम किया जा रहा है। इस स्कीम के तहत अगर कर्मचारी हर महीने के अपनी सैलरी का 10 प्रतिशत जमा करता है तो उसे 30 प्रतिशत मिलेगा और अगर वह 14 प्रतिशत जमा करता है तो उसे 40 प्रतिशत मिलेगा।   Read Also: Vande Bharat : बिहार में अप्रैल से इन रूटों पर दौड़ेंगी तीन वंदे भारत एक्सप्रेस केंद्र सरकार की और से की गई तारीफ :     केंद्र सरकार की और से अभी तक इस स्कीम के लिए किसी प्रकार क इजाजत नहीं दी गई है वही, कहा गया है कि ये काफी अच्छा मॉडल है जिससे लोगों को फायदा होगा। पूरानी पेंशन स्कीम की बात की जाए तो इसमें कर्मचारियों को आखिरी पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत पैसा मिलता था।       और सारा पैसा सरकार की और से दिया जाता है। वहीं, नई पेंशन स्कीम की बात की जाए तो कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद एक बड़ी रकम का भुगतान किया जाता था। इसमें आपको 80 CCD के तहत 50 हजार रूपये की छूट मिलती है और 80 Cके तहत आपको 1.5 लाख रूपये की छूट मिलेगी।