Dainik Haryana News

Pertol-Diesel  Price: 11 रूपये पेट्रोल, 9 रूपये डीजल के दामों में आई गिरावट!

 
Pertol-Diesel  Price: 11 रूपये पेट्रोल, 9 रूपये डीजल के दामों में आई गिरावट!
Price Down  : लखनऊ में पेट्रोल के भाव 96.57 रूपये प्रति लीटर , लखनऊ में डीजल 89.76 और पटना में पेट्रोल 107.24 रूपये लीटर कीमत पर करोबार कर रहा है। आपने देखा होगा के सभी राज्यों के बीच का अंतर 10 से 11 रूपये का बन रहा है। बैंगलूरू में डीजल के भाव 87.89, हैदराबाद में 97.82, , अमरावती में 99.67 रूपये लीटर डीजल के रेट दर्ज किए जा रहे हैं।     Dainik Haryana News : Pertol-Diesel  Price Down : महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है कम होने का नाम नहीं ले रही है। वाहन तो आज के समय में सभी के पास होगा लेकिन डीजल -पेट्रोल के दामों में तेजी से लोग अपने वाहनों को भी घर में ही रखने लगे हैं।     डीजल -पेट्रोल की कीमतों में 8 मई 2022 के बाद किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश के हर एक राज्य में डीजल- पेट्रोल की कीमतें अलग अलग ही देखने को मिल रही है। सेचना मिल रही है कि डीजल पेट्रोल की कीमतों में कमी देखी गई है। आइए खबर में जानते हैं किस राज्य में हुई कमी।   READ ALSO : Railway News : कभी ना करवाएं इस ट्रेन की टिकट, होगी ये परेशानी    

जानिए, राजधानी में डीजल पेट्रोल के प्राइज :

    देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां पर डीजल -पेट्रोल के दामों में 11 से 12 रूपये तक की कमी देखने को मिल रही है। वहीं, राजधानी की बात की जाए तो डीजल के दाम 89.62 और पेट्रोल के दाम 96.72 रूपये प्रति लीटर दर्ज किए जा रहे हैं। राजस्थान और गुजरात की बात की जाए तो जयपुर में पेट्रोल 108.48 रूपये प्रति लीटर और गांधीनगर में 96.63 रूपये प्रति लीटर कीमत दर्ज की जा रही है।   READ MORE : Railway News : कभी ना करवाएं इस ट्रेन की टिकट, होगी ये परेशानी   लखनऊ में पेट्रोल के भाव 96.57 रूपये प्रति लीटर , लखनऊ में डीजल 89.76 और पटना में पेट्रोल 107.24 रूपये लीटर कीमत पर करोबार कर रहा है। आपने देखा होगा के सभी राज्यों के बीच का अंतर 10 से 11 रूपये का बन रहा है। बैंगलूरू में डीजल के भाव 87.89, हैदराबाद में 97.82, , अमरावती में 99.67 रूपये लीटर डीजल के रेट दर्ज किए जा रहे हैं।     यहां पर भी सभी के बीच का अंतर 10 रूपये के करीब जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे के हर राज्य में तेल के भाव अलग अलग क्यों है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा इसलिए क्योंकि, हर एक राज्य में VAT अलग लगता है इसी कारण से सभी राज्यों अलग भाव देखने को मिलते हैं।