Dainik Haryana News

Petrol Price Today : डीजल-पेट्रोल के दामों में बदलाव! चेक करें अपने शहर के रेट

 
Petrol Price Today : डीजल-पेट्रोल के दामों में बदलाव! चेक करें अपने शहर के रेट
Dainik Haryana News : Petrol Price Update : जैसा की आप जानते हैं महंगाई अपने चरम पर है और यह कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में रोज डीजल पेट्रोल के दामों को सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है।     इस बार लोगों को लग रहा था कि डीजल पेट्रोल के दामों में कमी देखने को मिलेगी लेकिन, आज भी तेल के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। आज भी दाम ज्यों के त्यों बने हुए हैं। बताते चलें तो 22 मई साल 2022 के बाद डीजल पेट्रोल के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।       वहीं, अंतरराष्ट्रीय  बाजार में भी कच्चे तेल के आयात के लिए डॉलर देने पड़ रहे हैं जिसके कारण उनके दामों में भी तेजी बनी हुई है। वहीं, गैस के दामों की बात की जाए तो गैस कंपनियां हर महीने ही होने बाले बदलाव को 1 तारीख को लोगों को बताया जाता है लेकिन इस महीने बजट होने के कारण किसी तरह के कोई रेट नहीं बताए गए हैं। जिससे गैस के दामों में भी किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।   Read Also: Panipat News: सात फेरे लेकर दुल्हन बाथरूम से गायब,दुनिया हैरान, दुल्हा परेशान आइए जानते हैं महानगरों में डीजल पेट्रोल के ताजा भाव :     दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रूपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रूपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रूपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रूपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 94.27 रूपये प्रति लीटर बने हुए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के भाव 106.03 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रूपये प्रति लीटर बने हुए हैं।     चेक करेंं अन्य शहरों के रेट :   Read Also: Old Pension को लेकर आया बड़ा अपडेट, आप भी जानें मेरठ में पेट्रोल के भाव 96.31 रूपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 89.49 Rs. Per Liter  चल रहे हैं। गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम 96.58 रूपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 89.75 Rs. Per Liter हैं। जयपुर में पेट्रोल के रेट 108.48 रूपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 93.72Rs. Per Liter  हैं। गौमतबुद्ध में पेट्रोल के दाम 96.59 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.76Rs. Per Liter  हैं। भोपाल में पेट्रोल के भाव 108.75 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.99 Rs. Per Liter है।       गुरूग्राम में पेट्रोल के रेट 96.02 रूपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 89.79 Rs. Per Liter हैं। पटना में पेट्रोल के भाव 107.74 रूपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 94.51 Rs. Per Liter हैं। लखनऊ में पेट्रोल के भाव 96.57 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.76 Rs. Per Liter हैं। वाराणसी में पेट्रोल के रेट 97.20 रूपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 90.67 Rs. Per Liter हैं। चंडीगढ़ में पेट्रोल के रेट 96.20 और डीजल के दाम 90.67 Rs. Per Liter हैं।     घर बैठे ऐसे चेक करें डीजल पेट्रोल के भाव :       जैसा की आप जानते हैं हर रोज सुबह तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के रेट को जारी करती हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर बैठे ही रोज तेल के भाव को देखना चाहते हैं तो आपको RSP लिखकर 9224992249 पर मैसेज कर तेल के दामों को चेक कर सकते हैं।